द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू फिल्म से खिलाड़ी कुमार और परिणीति चोपड़ा एक बार फिर साथ आ रहे हैं इस दिन होगी फिल्म रिलीज

0
Khiladi Kumar and Parineeti Chopra are coming together once again from The Great Indian Rescue film, the film will be released on this day

अक्षय कुमार की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं रही है फिर चाहे वह फिल्म सेल्फी हो या पृथ्वीराज चौहान यह सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पीटी हैं  इसके बाद  लोगों का यह भी मानना है कि अक्षय कुमार के कैरियर का डाउनफॉल शुरू हो गया है जिसे लेकर अक्षय कुमार अब काफी सतर्क हो गए हैं और वह अच्छी स्क्रिप्ट  वाली  फिल्म की तलाश  कर रहे हैं इसी बीच खबर यह भी आ रही है कि अक्षय कुमार श्री जसवंत सिंह गिल के जीवन पर आधारित फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं फिल्म की शूटिंग भी करीब खत्म ही हो चुकी है और यह फिल्म अब 5 अक्टूबर 2023 को बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है.

श्री जसवंत सिंह गिल के जीवन पर सच्ची घटनाओं पर होने वाली है अक्षय की अगली फिल्म

 जसवंत सिंह गिल का नाम आपने सुना होगा भारत के पहले कोयला खदान बचाओ मिशन का नेतृत्व जसवंत सिंह के द्वारा ही किया गया था उन्होंने कोयला खदान के बचाव के लिए बहुत से नियम  पास किए थे और उन्होंने अपनी  जान को जोखिम पर रख कर साल 1989 में पश्चिम बंगाल के रानीगंज में हुए हादसे में 65 मजदूरों की जान बचाई थी  जिसे ना ही सिर्फ भारत का ही बल्कि विश्व का भी सबसे सफल  कोल माइन रेस्क्यू ऑपरेशन माना जाता है.

Khiladi Kumar and Parineeti Chopra are coming together once again from The Great Indian Rescue film, the film will be released on this day
Khiladi Kumar and Parineeti Chopra are coming together once again from The Great Indian Rescue film, the film will be released on this day

Also read :  बीटेक की पढ़ाई छोड़ कर मॉडलिंग में रखा कदम और आज है बॉलीवुड में  जाना माना चेहरा हैप्पी बर्थडे दिशा पटानी

 टीनू सुरेश देसाई के निर्देशन में बनी द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू से अक्षय के फंस को एक बड़ी उम्मीद है इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा भी एक अहम किरदार में नजर आने वाली है या फिल्म कितना बड़ी साबित होती है यह तो आने वाले समय ही बताएगा इससे पहले अक्षय कुमार ओएमजी 2  यानी कि ओ माय गॉड में भी   बड़े पर्दे पर नजर आने वाले  हैं और इसी के साथ सनी देओल की गदर 2 मूवी अक्षय की  फिल्म से टकराने वाली है दोनों फिल्में एक साथ ही 11 अगस्त को रिलीज हो रही है और 11 अगस्त को रणबीर कपूर की एनिमल भी रिलीज होने वाली है तो देखा जाए तो एक ही दिन तीन फिल्में रिलीज होने वाली है देखने वाली बात यह होगी कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed