जवान फिल्म का तीसरा गाना हुआ रिलीज नयनतारा के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं किंग खान 

0
King Khan is seen romancing with Nayantara, the third song of the film Jawan released

शाहरुख खान की आने वाली फिल्म जवान का इंतजार लोग काफी बेसब्री से कर रहे हैं फिल्म को  7 सितंबर को रिलीज होना है और जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट करीब आ रही है शाहरुख अपने फैंस को  सरप्राइस कर रहे हैं इसी बीच उनकी फिल्म का तीसरा गाना नॉट रमैया वस्तावैया रिलीज हो गया है गाने को 29 अगस्त यानी आज ही के दिन रिलीज किया गया है, रिलीज होते ही यह  गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा  है 

शाहरुख खान और  नयनतारा की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है और एक बार फिर से शाहरुख खान में लोगों को बता दिया है कि यूं ही नहीं उन्हें  रोमांस का किंग कहा जाता है  शाहरुख जी टीवी एक्ट्रेस के साथ काम करते हैं ट्रेंडिंग हो जाता है फिर चाहे वह बॉलीवुड हो या साउथ सिनेमा हो और इस बार शाहरुख साउथ सिनेमा की शानदार अभिनेत्री नयनतारा के साथ बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं जिसको लेकर चारों तरफ उनकी चर्चा हो रही है नयनतारा और शाहरुख खान की जोड़ी इस फिल्म में अपना कमाल दिखाने को तैयार है.

King Khan is seen romancing with Nayantara, the third song of the film Jawan released
King Khan is seen romancing with Nayantara, the third song of the film Jawan released

यह भी पढ़ें :  आखिरकार कब होगा शाहरुख खान की फिल्म जवान का ट्रेलर रिलीज, नई डेट आई सामने 

शाहरुख की मूव्स  की हो रही है चर्चा

 57 साल की उम्र में भी शाहरुख खान ने इस गाने में अलग-अलग तरह के डांसिंग स्टेप्स करते नजर आ रहे हैं और उनकी एनर्जी कमाल की लग रही है अब इस गाने के बाद शाहरुख ने अपनी फिल्म की रिलीज के माहौल को और भी गर्म कर दिया है हालांकि फिल्म का ट्रेलर अभी भी रिलीज नहीं हुआ है फिल्म को रिलीज होने में 8 से 10 दिन का वक्त बचा हुआ है ऐसे में शाहरुख के फैंस को फिल्म के टेलर का भी काफी बेसब्री से इंत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed