लंबे समय के बाद शादी के बंधन में बधे के एल राहुल और आथिया शेट्टी l

KL Rahul and Athiya Shetty tie the knot after a long time
केएल राहुल और आथिया शेट्टी सोमवार 23 जनवरी को शादी के जोड़े में बधे गये l दोनों लम्बें समय एक दुसरे को डेट कर रहे थे l अपने इन्स्ताग्राम पर शेयर की तस्वीरें l सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले में शादी की रसमों को निभाया गया l

लंबे समय से रिलेशन में रहने के बाद दोनों की शादी सोमवार को संपन्न हुई l शादी में सिर्फ परिवार के करीबी लोग शामिल हुए l
दोनों की शादी में नो फ़ोन पालिसी रखी गयी थी l आपको बता दे की शादी की तस्वीरे और वीडियोस लिक न हो इसलिये लोगों के फ़ोन के कैमरे पर स्टीकर लगाये गये थे l