मात्र 20 करोड़ में बनी  ग़दर ने उस समय कमाए थे 140 करोड़  क्या गदर 2 तो तोड़ पाएगी ग़दर का रिकॉर्ड

0
Made in just 20 crores, Gadar had earned 140 crores at that time, will Gadar 2 break the record of Gadar?

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 इसी साल अगस्त में सिनेमाघरों पर रिलीज होने वाली  हैं लेकिन इससे पहले फिल्म के पहले पार्ट को जून के महीने में रिलीज किया जाएगा जिसका ट्रेलर एक बार फिर से रिलीज हो चुका है फिल्म को आप 4K डॉल्बी एटमॉस ऑडियो में एक बार फिर से थिएटर में आप  इंजॉय कर सकते हैं.

 ग़दर फिल्म साल 2001 में 15 जून को रिलीज  हुई थी और इसी के साथ आमिर खान की फिल्म लगान भी रिलीज हुई थी दोनों फ़िल्में  बॉक्स ऑफिस  पर टकराई थी लेकिन दोनों फिल्मों ने ही बहुत शानदार  कमाई किया था गदर  सनी देओल  के कैरियर की सबसे सफल फिल्म  बन  गई थी खबरों की माने तो यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है जो कि देश के विभाजन के समय हुआ था और साथ ही यह फिल्म उस समय मात्र ₹20 करोड़ में ही बनाई गई थी लेकिन फिल्म की कमाई अपने बजट से बहुत ज्यादा हुआ था फिल्म  सिनेमाघरों पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और फिल्म ने पूरी दुनिया में 140 करोड़ों का कारोबार किया था और फिल्म में उस समय के बहुत से फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था

Made in just 20 crores, Gadar had earned 140 crores at that time, will Gadar 2 break the record of Gadar?
Made in just 20 crores, Gadar had earned 140 crores at that time, will Gadar 2 break the record of Gadar?

Also read : परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा राजस्थान में करने जा रहे हैं डेस्टिनेशन वेडिंग दोनों  सात फेरों के लिए है तैयार 

आपको यह भी बता दें कि गदर  के लिए फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा  की पहली पसंद गोविंदा थे लेकिन बाद में उन्हें अपना फैसला  बदलना पड़ा था और उन्होंने सनी देओल को अप्रोच किया था  तारा सिंह के किरदार सनी देओल ने निभाया था और सनी देओल  ने उस किरदार को ऐसे निभाया कि लोग उसे कभी भूल ही नहीं सके और सकीना का किरदार निभाने वाले अमीषा पटेल भी अनिल शर्मा की पहली पसंद नहीं थी इससे पहले काजोल को सकीना का किरदार के लिए अप्रोच किया गया था लेकिन काजोल उस समय कभी खुशी कभी  गम  की शूटिंग में काफी बिजी थी जिसके बाद डायरेक्टर अनिल शर्मा ने अमीषा पटेल को  सकीना का किरदार दिया था अब ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि फिल्म का दूसरा पार्ट कितना हिट होता है गदर 2 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed