एप्पल कंपनी के सीईओ टीम कुक के साथ वडा पाव खाते हुए नजर आई माधुरी दीक्षित

0
Madhuri Dixit seen eating vada pav with Apple CEO Tim Cook

एप्पल के सीईओ टिम कुक इन दिनों भारत में अपने बिजनेस ट्रिप पर आए हुए हैं और तरह-तरह के लोगों से मिल रहे हैं सोमवार को टीम कुक बॉलीवुड की अभिनेत्री माधुरी दीक्षित से मिले दोनों  मुंबई की प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड में से एक वडापाव का आनंद लेते नजर आ रहे हैं जिसका फोटो माधुरी दीक्षित ने अपने इंस्टाग्राम के ऊपर शेयर किया 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

 माधुरी ने अपने पोस्ट में लिखा था कि मुंबई में कोई आए और  वडा पाव से स्वागत हो इससे बेहतर क्या बात हो सकती है जिसके जवाब में टीम ने माधुरी दीक्षित का शुक्रिया अदा करते हुए कहा बड़ा पाव खिलाने के लिए मैं आपका शुक्रिया करता हूं यह मेरे जीवन का सबसे पहला वडापाव था और यह बहुत ही टेस्टी था इसको खाकर मजा आ गया 

Madhuri Dixit seen eating vada pav with Apple CEO Tim Cook
Madhuri Dixit seen eating vada pav with Apple CEO Tim Cook

सुनने में अभी आ रहा है कि टीम कुक भारत के अरबपति बिजनेसमैन में से एक मुकेश अंबानी से भी मिलने वाले हैं जिसमें वह रिलायंस की टीम के साथ मीटिंग करने वाले हैं इस मीटिंग में उनके साथआकाश अंबानी और ईशा अंबानी भी  शामिल होने  वाले हैं 

also read this :जब शाहरुख खान को नहीं पसंद आया था हनी सिंह का गाना लूंगी डांस 

टीम कुक एप्पल के रिटेल स्टोर्स को बांद्रा कुर्ला कंपलेक्स में लॉन्च करने वाले हैं ऐसे लोगों के लिए  मंगलवार से खोल दिया जाएगा साथ ही में वह देश की राजधानी दिल्ली में भी एक रिटेल स्टोर को लांच करने वाले हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed