एप्पल कंपनी के सीईओ टीम कुक के साथ वडा पाव खाते हुए नजर आई माधुरी दीक्षित

एप्पल के सीईओ टिम कुक इन दिनों भारत में अपने बिजनेस ट्रिप पर आए हुए हैं और तरह-तरह के लोगों से मिल रहे हैं सोमवार को टीम कुक बॉलीवुड की अभिनेत्री माधुरी दीक्षित से मिले दोनों मुंबई की प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड में से एक वडापाव का आनंद लेते नजर आ रहे हैं जिसका फोटो माधुरी दीक्षित ने अपने इंस्टाग्राम के ऊपर शेयर किया
View this post on Instagram
माधुरी ने अपने पोस्ट में लिखा था कि मुंबई में कोई आए और वडा पाव से स्वागत हो इससे बेहतर क्या बात हो सकती है जिसके जवाब में टीम ने माधुरी दीक्षित का शुक्रिया अदा करते हुए कहा बड़ा पाव खिलाने के लिए मैं आपका शुक्रिया करता हूं यह मेरे जीवन का सबसे पहला वडापाव था और यह बहुत ही टेस्टी था इसको खाकर मजा आ गया

सुनने में अभी आ रहा है कि टीम कुक भारत के अरबपति बिजनेसमैन में से एक मुकेश अंबानी से भी मिलने वाले हैं जिसमें वह रिलायंस की टीम के साथ मीटिंग करने वाले हैं इस मीटिंग में उनके साथआकाश अंबानी और ईशा अंबानी भी शामिल होने वाले हैं
also read this :जब शाहरुख खान को नहीं पसंद आया था हनी सिंह का गाना लूंगी डांस
टीम कुक एप्पल के रिटेल स्टोर्स को बांद्रा कुर्ला कंपलेक्स में लॉन्च करने वाले हैं ऐसे लोगों के लिए मंगलवार से खोल दिया जाएगा साथ ही में वह देश की राजधानी दिल्ली में भी एक रिटेल स्टोर को लांच करने वाले हैं