प्रभास की फिल्म प्रोजेक्ट K का मेकर्स ने बदला नाम KALKI 2898 AD होगा फिल्म का नया नाम साथ ही टीज़र भी हुआ रिलीज़

Makers of Prabhas’s film Project K changed its name to KALKI 2898 AD, the new name of the film will be released as well as the teaser.
प्रभास की फिल्म प्रोजेक्ट K का धमाकेदार टीजर जारी हो चुका है फिल्म के मेकर्स ने 21 जुलाई को इस फिल्म का टीजर रिलीज किया है साथ ही फिल्म का नाम भी बदल दिया गया है फिल्म का नाम पहले प्रोजेक्ट K था,लेकिन इसे अब बदल कर कल्कि 2898 AD कर दिया गया है फिल्म के टीजर को देखकर ऐसा लग रहा है कि या फिल्म हॉलीवुड जैसी एक्शन से भरपूर होने वाली है और इस फिल्म में चमत्कारी शक्तियां भी नजर आने वाली है इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच में काफी इन दिनों चर्चा भी बनी हुई है इसके अलावा फिल्म का 2 पोस्टर भी रिलीज हो चुका है पहले पोस्टर में दीपिका पादुकोण हमें नजर आई थी बाद में दूसरा पोस्टर भी रिलीज किया गया था जिसमें प्रभात नजर आए थे हालांकि प्रभास के लुक को लेकर लोगों ने काफी मजाक भी बनाया था जिसके बाद फिल्म के मेकर्स ने इस पोस्टर को सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म से डिलीट कर दिया है.
यहाँ देखें फिल्म का टीज़र
सैन डियागो कॉमिक कॉन में हुआ फिल्म का टीज़र जारी
सैन डियागो कॉमिक कॉन में आज ही 21 जुलाई को फिल्म की पहली झलक के साथ फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म का छोटा सा टीजर भी जारी कर दिया है साथ ही फिल्म मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट और इस फिल्म का नाम भी बदल दिया है इसके अलावा जारी हुए टीचर में यह भी देखने को मिल रहा की इस फिल्म में सभी किरदार जादू और एक्शन करते नज़र आ रहे है फिल्म में अमिताभ बच्चन का लुक सामे नज़र आया है जिसमे वह पट्टियों में लिपटे दिखाई दे रहे है और प्रभास और दीपिका का लुक भी काफी दमदार नजर आ रहा है

यह भी पढ़ें : प्रभास की फिल्म प्रोजेक्ट K का एक और झलक हुआ जारी लेकिन मेकर्स ने पोस्टर को किया डिलीट
KALKI 2898 AD अगले साल 24 जनवरी 2024 में रिलीज होने वाली है इस फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी ,सूर्या ,कमल हसन और अमिताभ बच्चन मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं इस फिल्म को नाग अश्विन द्वारा बनाया गया है इस फिल्म का टीजर लोगों को काफी पसंद आ रहा है नाग अश्विन की यह फिल्म और फिल्मों से ज़रा हटकर होने वाली है.