डॉन  3 का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज,पर शाहरुख खान नहीं होंगे फिल्म का हिस्सा यह एक्टर बनेगा डॉन

0
Motion poster of Don 3 released, but Shah Rukh Khan will not be a part of the film, this actor will become Don

शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्मों में से एक डांस फ्रेंचाइजी के  तीसरे पार्ट  का ऐलान हो चुका है लेकिन इस बार शाहरुख खान इस फिल्म का हिस्सा नही होंगे डॉन 1 और डॉन 2 का हिस्सा रह चुके शाहरुख खान इस फिल्म  के तीसरे पार्ट  में नहीं नजर आने वाले हैं उनकी जगह कोई और एक्टर लेने वाला है कौन होगा  वह एक्टर चलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं

 डॉन 3 का मोशन पोस्टर रिलीज हो चुका है पोस्टर को फरहान अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रिलीज किया है मोशन पोस्टर में डॉन का वही पुराना थीम सॉन्ग सुनने को मिल रहा है साथ ही पोस्टर में 3  भी दिखाई दे रहा है और नीचे यह भी लिखा है कि एक नए युग की शुरुआत हालांकि फरहान अख्तर ने फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर कुछ जानकारी अभी लोगों के साथ नहीं शेयर किया है. 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar)

रणवीर सिंह होंगे डॉन 3 के डॉन ? 

इंटरटेनमेंट रिपोर्टर पिंकविला की माने तो रणवीर सिंह डॉन 3 में डॉन का किरदार  निभाने वाले हैं रणवीर ने हाल ही में एक अनाउंसमेंट वीडियो भी सूट कर लिया है जिसे वह अपने फैंस के बीच जल्दी शेयर करने वाले हैं, हालांकि ऑफिशियल तौर पर इन से जुड़ी कोई भी जानकारी अभी सामने नहीं आई है फिलहाल के लिए सिर्फ एक मोशन पोस्टर को फरहान अख्तर द्वारा रिलीज किया गया है.

गदर 2 के साथ डॉन 3 का टीजर होगा रिलीज ?

 गदर 2, 11अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और रिपोर्ट की मानें तो फिल्म के साथ डॉन 3 का टीजर भी रिलीज हो सकता है, जिसका अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट तो नहीं हुआ है लेकिन प्राप्त खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि फिल्म का टीजर सनी देओल की फिल्म गदर टू के साथ रिलीज किया जा सकता है

Motion poster of Don 3 released, but Shah Rukh Khan will not be a part of the film, this actor will become Don
Motion poster of Don 3 released, but Shah Rukh Khan will not be a part of the film, this actor will become Don

यह भी पढ़ें : रियल लाइफ ट्रांसजेंडर एक्टिविटीज श्री गौरी सावंत के जीवन पर आधारित है ताली की कहानी ट्रेलर हुआ रिलीज 

 इसके अलावा आपको यह भी बता दें की  डॉन  फिल्म का पार्ट 1 साल  2006 में रिलीज हुआ था तो वही  डॉन 2 साल 2011 में रिलीज हुई थी दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी और शाहरुख खान द्वारा निभाए गए डॉन का किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था अब  शाहरुख खान के इस के तीसरे पार्ट का हिस्सा ना होने से बहुत से लोग निराश हैं,हालांकि फिल्म में वह  किसी स्पेशल अपीयरेंस में नजर आ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed