41 साल बाद नदिया के पार फिल्म  की अभिनेत्री कुछ  ऐसी दिखती हैं,बदल चुका है पूरा लुक 

0
Nadiya Ke Paar actress looks like this after 41 years, the whole look has changed

credit: google

साल 1982 में आई फिल्म नदिया के पार शायद आपको याद ही होगी इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था फिल्म में गुंजा का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री साधना सिंह का लुक इन दिनों काफी बदल गया है नदिया के पार फिल्म साधना सिंह के कैरियर की सबसे बड़ी फिल्म फिल्म है जिसके लिए लोगों के दिल में एक खास जगह है इस फिल्म को लोग आज भी बहुत पसंद करते हैं. 

also read this

परिणीति चोपड़ा : किसी पॉलीटिशियन के साथ शादी नहीं करना चाहती, पुराना वीडियो हुआ वायरल

हाल ही में साधना सिंह  कि इंस्टाग्राम  की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है साधना सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वह तरह-तरह की फोटो शेयर  करती रहती हैं हाल ही में उन्होंने अपना एक फोटो शेयर किया है जो कि बनारस का है इस फोटो में वह  पोज देते हुए काफी सुंदर नजर आ रही है उनके खूबसूरत अंदाज को काफी पसंद किया जा रहा है. और कमेंट के जरिए लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ भी कर रहे हैं

 

 साधना सिंह को हाल ही में रिलीज हुई सीरीज गिल्टी माइंडस में देखा गया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था जोकि 2022 में रिलीज हुई थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed