लेडी गागा के गाने होल्ड माय हार्ट को पछार कर “नातू नातू” ने जीता ऑस्कर अवार्ड , RRR ने रचा इतिहास

"Natu Natu" won the Oscar award by beating Lady Gaga's song Hold My Heart, RRR created history
साल 2022 में रिलीज़ हुई फिल्म RRR के मशहूर गाने “नातू नातू” को ओरिजिनल सॉंग केटेगरी के लिए ऑस्कर अवार्ड मिला है. तो वही बेस्ट Documentary शार्ट फिल्म के लिए THE ELEPHANT WHISPERER को भी ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित किया गया है इस तरह भारत को साल 2023 में में कुल दो ऑस्कर अवार्ड मिले है
The RRR at the #OSCARS!!! #Oscars95 #NaatuNaatu #RRRMovie pic.twitter.com/QT1LGcRFtU
— RRR Movie (@RRRMovie) March 12, 2023

“Natu Natu” won the Oscar award by beating Lady Gaga’s song Hold My Heart, RRR created history
नातू नातू गाने की चर्चा पिछले कुछ महीनो से पूरी दुनिया में चल रही थी. जिसे राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने गाया था और इसे चंद्रबोस जी ने लिखा था और अब इस गाने ने अपना जादू ऑस्कर में भी दिखा कर इतिहास रच दिया है
इससे पहले भी जनवरी में आयोजित गोल्डन ग्लोब अवार्ड में बेस्ट’ओरिजिनल सॉंग के लिए नातू नातू ने अवार्ड जीता था