नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पूर्व पत्नी आलिया सिद्दीकी हुई बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के घर से बाहर फूट-फूटकर रोती हुई है नजर

0
Nawazuddin Siddiqui's ex-wife Aaliya Siddiqui was seen crying bitterly outside the house of Bigg Boss OTT Season 2

                                Nawazuddin Siddiqui’s ex-wife Aaliya Siddiqui was seen crying bitterly outside the house of Bigg Boss OTT Season 2

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2  से एक और कंटेस्टेंट का  पत्ता कट चुका है जी हां दोस्तों नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पूर्व पत्नी आलिया सिद्दीकी बिग बॉस  ओटीटी के सीजन 2 से बाहर हो चुकी हैं आलिया का बिग बॉस से अचानक से बाहर आना लोगों को  भी हैरान करने वाला है शो के शुरुआत से ही घर में काफी हंगामा होना चालू हो गया था और अचानक से आ रहे हैं  शो मे ट्विस्ट लोगों को काफी हैरान कर रहा है साथ ही लोग शो में ट्विस्ट को  खूब पसंद भी कर रहे हैं.

आलिया से पहले शो  से पुनीत सुपरस्टार और पलक पुरस्वानी भी बाहर हो चुके हैं और इनके बाद बिग बॉस के घर से बेघर आलिया सिद्दीकी हुई है इस सीजन में आलिया के साथ जिया शंकर भी घर से  बेघर होने के  लिए नॉमिनेट हुई थी  और लोग  यही कयास लगा रहे थे की  शायद  अगला  एलिमिनेशन  जिया शंकर या आलिया सिद्दीकी का होने वाला है और आखिरकार इन दोनों में से आलिया सिद्दीकी एलिमिनेट हो चुकी है.

आपको यह भी बता दें कि बिग बॉस के घर से बेघर होने के बाद आलिया फूट-फूट कर रोने भी  लगी थी घर के सभी सदस्य उन्हें अलविदा कहने के लिए एकत्रित हुए थे लेकिन हैरानी की बात यह है कि आलिया को अलविदा कहने के लिए बेबिका  धुर्व और पूजा भट्ट ने उनसे बात भी नहीं किया और उनसे मिलने भी नहीं आई 

Nawazuddin Siddiqui's ex-wife Aaliya Siddiqui was seen crying bitterly outside the house of Bigg Boss OTT Season 2
Nawazuddin Siddiqui’s ex-wife Aaliya Siddiqui was seen crying bitterly outside the house of Bigg Boss OTT Season 2

 Also read  :  मल्टीस्टारर आने वाली  फिल्म प्रोजेक्ट K में फिल्म के  कलाकार कितनी फीस ले रहे हैं जानिए किसकी फीस है सबसे ज्यादा

आलिया के बाहर होने से नवाजुद्दीन सिद्दीकी बोले

आलिया सिद्दीकी के घर से बाहर होने पर उनके फैंस काफी हैरान हैं  साथ ही आलिया के पूर्व पति नवाजुद्दीन सिद्दीकी  ने भी अपनी प्रतिक्रिया लोगों के साथ शेयर किया है उन्होंने कहा है कि यह सब करके यदि उन्हें खुशी मिलती है तो  बेशक हुआ करें वह अपनी जिंदगी में खुश रहे इससे ज्यादा मैं क्या कहूं आपको यह भी बता दे की  बिग बॉस के घर में घुसने से पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपना पूरा समर्थन उन्हें दिया था और इसके अलावा आपको यह भी बता दे की आलिया का असली नाम अंजलि किशोर पाण्डेय पाण्डेय है नवाजुद्दीन सिद्दीकी  से शादी के बाद उन्होंने अपना नाम आलिया रखा था वह मध्य प्रदेश की रहने वाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed