नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पूर्व पत्नी आलिया सिद्दीकी हुई बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के घर से बाहर फूट-फूटकर रोती हुई है नजर

Nawazuddin Siddiqui’s ex-wife Aaliya Siddiqui was seen crying bitterly outside the house of Bigg Boss OTT Season 2
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 से एक और कंटेस्टेंट का पत्ता कट चुका है जी हां दोस्तों नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पूर्व पत्नी आलिया सिद्दीकी बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 से बाहर हो चुकी हैं आलिया का बिग बॉस से अचानक से बाहर आना लोगों को भी हैरान करने वाला है शो के शुरुआत से ही घर में काफी हंगामा होना चालू हो गया था और अचानक से आ रहे हैं शो मे ट्विस्ट लोगों को काफी हैरान कर रहा है साथ ही लोग शो में ट्विस्ट को खूब पसंद भी कर रहे हैं.
#AaliyaSiddiqui Get Eliminated From #BiggBossOTT2 #PuneetSuperstar #AbhishekMalhan #SalmanKhan #FukraInsaan #JiyaShankar pic.twitter.com/VKxIS2wkKL
— Unknown Entertainment (@DakshTi80278995) June 27, 2023
आलिया से पहले शो से पुनीत सुपरस्टार और पलक पुरस्वानी भी बाहर हो चुके हैं और इनके बाद बिग बॉस के घर से बेघर आलिया सिद्दीकी हुई है इस सीजन में आलिया के साथ जिया शंकर भी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुई थी और लोग यही कयास लगा रहे थे की शायद अगला एलिमिनेशन जिया शंकर या आलिया सिद्दीकी का होने वाला है और आखिरकार इन दोनों में से आलिया सिद्दीकी एलिमिनेट हो चुकी है.
आपको यह भी बता दें कि बिग बॉस के घर से बेघर होने के बाद आलिया फूट-फूट कर रोने भी लगी थी घर के सभी सदस्य उन्हें अलविदा कहने के लिए एकत्रित हुए थे लेकिन हैरानी की बात यह है कि आलिया को अलविदा कहने के लिए बेबिका धुर्व और पूजा भट्ट ने उनसे बात भी नहीं किया और उनसे मिलने भी नहीं आई

आलिया के बाहर होने से नवाजुद्दीन सिद्दीकी बोले
आलिया सिद्दीकी के घर से बाहर होने पर उनके फैंस काफी हैरान हैं साथ ही आलिया के पूर्व पति नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी अपनी प्रतिक्रिया लोगों के साथ शेयर किया है उन्होंने कहा है कि यह सब करके यदि उन्हें खुशी मिलती है तो बेशक हुआ करें वह अपनी जिंदगी में खुश रहे इससे ज्यादा मैं क्या कहूं आपको यह भी बता दे की बिग बॉस के घर में घुसने से पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपना पूरा समर्थन उन्हें दिया था और इसके अलावा आपको यह भी बता दे की आलिया का असली नाम अंजलि किशोर पाण्डेय पाण्डेय है नवाजुद्दीन सिद्दीकी से शादी के बाद उन्होंने अपना नाम आलिया रखा था वह मध्य प्रदेश की रहने वाली है.