स्टार प्लस के टीवी सीरियल अनुपमा में देविका के पति का किरदार निभाने वाले नितेश पांडे का 51 साल की उम्र में हुआ निधन

0
Nitesh Pandey, who played Devika's husband in Star Plus TV serial Anupama, passed away at the age of 51.

Nitesh Pandey

नितेश पांडे एक ऐसे कलाकार थे जिन्होंने फिल्मों से लेकर टीवी सीरियल में एक अलग ही मुकाम हासिल किया था लेकिन बुधवार की सुबह उनके निधन की खबर ने सब को हिला कर रख दिया टीवी सीरियल अनुपमा में नितेश पांडे ने  देविका के पति का किरदार निभाया था लेकिन 23 मई को कार्डियक अरेस्ट की वजह से उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया उनकी उम्र मात्र 51 साल ही थी फेसबुक पोस्ट के जरिए राइटर  सिद्धार्थनगर में उनके निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर दी सिद्धार्थ ने बताया कि वह शूटिंग के लिए इगतपुर गए हुए थे रात 1:30  बजे उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया जिससे हमें पता चला कि वह अब इस दुनिया में नहीं रहे

सलमान शाहरुख के साथ भी कर चुके थे काम

 नितेश पांडे ने अपने करियर की शुरुआत साल 1990 में  थियेटर्स के जरिए किया था उनका जन्म 17 जनवरी 1973 को हुआ था नितेश पांडे ने टीवी सीरियल के अलावा कई फिल्मों में भी काम किया था उन्होंने शाहरुख खान के साथ ओम शांति ओम में भी काम किया था जो कि 2007 में रिलीज हुई थी इसके अलावा उन्होंने सलमान खान के साथ दबंग 2 में भी काम किया था जो कि साल 2012 में रिलीज हुई थी इसके अलावा बधाई दो,हंटर, रंगून, मेरे यार की शादी है और इरफान खान के साथ मदारी जैसे फिल्मों में भी काम किया था

Nitesh Pandey, who played Devika's husband in Star Plus TV serial Anupama, passed away at the age of 51.
Nitesh Pandey, who played Devika’s husband in Star Plus TV serial Anupama, passed away at the age of 51.

ALSO READ : कैरियर पूरी तरह से खत्म हो गया है इसलिए ओटीटी पर फिल्म रिलीज हो रही है इस एक्टर ने शाहिद कपूर के ऊपर की यह टिप्पणी

 इसके अलावा उन्होंने टीवी सीरियल में भी एक नई उपलब्धि हासिल की थी उन्होंने दिशा परमार और नकुल मेहता के प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा मैं भी मुख्य किरदार में नजर आए थे  जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था इसके अलावा उन्होंने अस्तित्व एक प्रेम कहानी हम लड़किया, इंडिया वाली मां,गायब  मोड ऑन जैसे टीवी सीरियल में भी उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed