युद्ध में फसी हुई एक लड़की की कहानी है नुसरत भरुचा की आने वाली फिल्म अकेली, जारी  हुआ फिल्म का टीजर

0
Nushrat Bharucha's upcoming film Akeli is the story of a girl trapped in war, teaser of the film released

Credit YOUTube zee Music

Nushrat Bharucha’s upcoming film Akeli is the story of a girl trapped in war, teaser of the film released

नुसरत भरूचा की अगली आने वाली फिल्म अकेली का टीजर जारी हो चुका है टीजर को आज ही के दिन यानी कि 29 जुलाई को लॉन्च किया गया है इस फिल्म में नुसरत एक अलग किरदार में अभिनय करते हुए नजर आने वाली हैं फिल्म की शूटिंग भी करीब पूरी हो चुकी है जिसकी जानकारी नुसरत ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को दिया है नुशरत को हाल ही में छोड़ी फिल्म में देखा गया था जिसमें उन्होंने दमदार किरदार निभाया था छोरी के बाद नुसरत फिल्म अकेली में फिर से नजर आने वाली हैं बीते कुछ सालों मे नुशरत ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है प्रणय मेंशरम के निर्देशन में बनी नुसरत की फिल्म अकेली 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

  एक देश जहां युद्ध छिड़ा हो वहा फसी हुई एक लड़की की कहानी है फिल्म की 

टीज़र के  शुरुआत में दिखाया गया है कि  नुसरत अन्य महिलाओं के साथ  किसी दुसरे देश में  युद्ध में फंसी हुई हैं और सभी  लोगों को एक तहखाने में ले जाया जाता है जिससे सभी  महिलाएं घबरा जाती हैं क्या यह सभी महिलाएं खुद को बचा पाएंगी ऐसी होने वाली है फिल्म की कहानी इस फिल्म में नुसरत काफी डरी हुई नजर आ रही है और उनके साथ और भी महिलाएं भी डरी हुई हैं 

Nushrat Bharucha's upcoming film Akeli is the story of a girl trapped in war, teaser of the film released
Nushrat Bharucha’s upcoming film Akeli is the story of a girl trapped in war, teaser of the film released

यह भी पढ़ें : यदि फिल्म की पायरेसी की तो फिल्म की बजट का 5 परसेंट  के साथ 3 साल की जेल होगी सरकार ने उठाया बड़ा कदम

 नुशरत भरुचा ने शेयर किया अपना इस फिल्म में एक्सपीरियंस

 नुशरत भरुचा ने एक बयान में बताया है कि यह फिल्म उनके कैरियर की सबसे अनोखा अनुभव से भरपूर रही है इस फिल ने मुझे भावनात्मक रूप से तोड़ कर रख दिया था  इस फिल्म के जरिए नुसरत ने  मजबूतऔर बहादुर  महिलाओं को ट्रिब्यूट दिया है  इस फिल्म में नुसरत के साथ नितिन वैध, अपर्णा पडगांवकर, विक्की सिडाना, शशांक शाह और निनांद वैध नज़र आने वाले है.

यह भी पढ़ें : गदर 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज होते ही मचा बवाल इस बार हथोड़ा लेकर दुश्मनों पर  भारी पड़ने वाले हैं सनी देओल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed