22 मार्च को 1000 हजार करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी फिल्म पठान इस ऑनलाइन प्लेटफार्म पर रिलीज होने जा रही

पठान को रिलीज हुए 50 दिनों से भी ज्यादा हो चुके हैं और अब यह फिल्म अमेजॉन प्राइम पर उपलब्ध होगी अमेजॉन प्राइम ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया पठान 22 मार्च से अमेज़न प्राइम पर उपलब्ध होगी
आपको बता दें कि शाहरुख खान ने 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी किया था शुरुआत में पठान को बहिस्कार bycott का सामना भी करना पड़ा था लेकिन इसके बावजूद भी यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी पठान की कमाई की बात करें तो फिल्म ने भारत में ही करीब 540 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है और पूरे दुनिया में 1045 करोड़ों से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी है और यह अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है हालांकि देखने वाले लोग अब कम हो चुके हैं लेकिन पठान का जादू अभी भी चल रहा है
we sense a turbulence in the weather, after all Pathaan is coming!#PathaanOnPrime, Mar 22 in Hindi, Tamil and Telugu @iamsrk @deepikapadukone @TheJohnAbraham #SiddharthAnand @yrf pic.twitter.com/MnytnUqZEj
— prime video IN (@PrimeVideoIN) March 20, 2023
सिद्धार्थ आनंद द्वारा डायरेक्ट की हुई फिल्म पठान 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और यह इस साल की अब तक की सबसे ब्लॉकबस्टर/हिट फिल्म बन चुकी है इस फिल्म में शाहरुख़ खान के अलावा जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, डिंपल कबाडिया और आशुतोष राणा मुख्य किरदार में दिखे थे. ये एक स्पाई यानी की जासूस प्रकार की फिल्म है जिसे लोगों ने खुब पसंद किया है