अपने जन्मदिन के अवसर पर करन जौहर ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का पहला लुक किया जा रही है

0
On the occasion of his birthday, Karan Johar unveils the first look of Rocky and Rani's love story.

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का पहला लुक जारी हो चुका है करण जौहर ने अपने जन्मदिन के मौके पर फिल्म की पहली झलक को लोगों के सामने जारी किया है

 फिल्म का पहला लुक धर्मा प्रोडक्शन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है जिसमें रणवीर सिंह और उनके साथ आलिया भट्ट नजर आ रही हैं और कैप्शन में यह भी लिखा है कि यारों का यार हर अवतार में शानदार और इस प्रेम कहानी का दिलदार मिलिए रॉकी से  है यह फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों पर रिलीज हो रही है और  हाल ही में करण जोहर ने  बॉलीवुड में अपना 25 साल पूरा किया है फिल्म का पहला लुक काफी शानदार नजर आ रहा है और लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

1998 में  डायरेक्टर से बॉलीवुड में किया था एंट्री

 करण जौहर ने डायरेक्टर के बतौर बॉलीवुड में  किया था एंटी साल 1998 में आई फिल्म कुछ कुछ होता है तो आपको याद ही होगा इस फिल्म को डायरेक्ट करण जौहर ने किया था और धर्मा प्रोडक्शन द्वारा इसे बनाया गया था और इसके बाद करण जौहर ने बहुत सी हिट  फिल्मों की लाइन लगा दी थी जिसमें कभी खुशी कभी गम माय नेम इज खान जैसी फ़िल्में  शामिल है और एक बार फिर से वह रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के  साथ वापसी कर रहे हैं आपको यह भी बता दें कि इस फिल्म में काफी लंबे समय के बाद धर्मेंद्र पाजी भी नजर आने वाले हैं.

On the occasion of his birthday, Karan Johar unveils the first look of Rocky and Rani's love story.
On the occasion of his birthday, Karan Johar unveils the first look of Rocky and Rani’s love story.

ALSO READ : भोजपुरी गाने लॉलीपॉप पर मोनालिसा ने किया ऐसा डांस कि इंटरनेट पर हुआ बवाल लोग बोले 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed