एक बार फिर से  गदर 2 का गाना उड़ जा काले  कावा एक नए अंदाज में हुआ रिलीज  सकीना और तारा की जोड़ी ने किया कमाल

0
Once again Gadar 2 song Ud Ja Kale Kava released in a new style Sakina and Tara pair did wonders

Credit You Tube

साल 2000 में आई फिल्म गदर ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाते हुए कमाई का एक नया रिकॉर्ड बनाया था और यह फिल्म सनी देओल और अमीषा पटेल की करियर की सबसे सफल फिल्म में से एक बन गई थी हालांकि उसी साल आमिर खान की फिल्म लगान भी रिलीज हुई थी दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर टकराव हुआ था लेकिन इन सबके बावजूद भी दोनों ही फिल्मों ने जबरदस्त कमाई की थी दोनों फिल्मों को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था साथ ही गदर  फिल्म के  गानों ने लोगों के दिल में एक अलग ही मुकाम हासिल किया था उसी फिल्म का सबसे मशहूर गाना उड़ जा काले कावा ने फिल्म को एक अलग पहचान दी थी 

Once again Gadar 2 song Ud Ja Kale Kava released in a new style Sakina and Tara pair did wonders

अब 23 साल बाद एक बार फिर से इस फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज होने वाला है और फिल्म की रिलीज से पहले ही गदर 2 का गाना रिलीज हो चुका है यह वही गाना है  लेकिन इसे इस बार अलग अंदाज में गाया गया है और गाने वाले सिंगर उदित नारायण और अलका याग्निक ही है  फिल्म के गाने को आज ही रिलीज किया गया है और यूट्यूब पर इस गाने को  5 मिलियन से ज्यादा  व्यूज  मिल चुका है गाने में सनी देओल और अमीषा पटेल  एक बार फिर से रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं 

 गदर फिल्म का टकराव एनिमल और ओएमजी 2 से  होगा

Once again Gadar 2 song Ud Ja Kale Kava released in a new style Sakina and Tara pair did wonders
Once again Gadar 2 song Ud Ja Kale Kava released in a new style Sakina and Tara pair did wonders

यह भी पढे; सेंसर बोर्ड ने  72 हुरे फिल्म के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से किया इनकार ,सिनेमाघरों  कि जगह अब  यह रिलीज होगी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर

 अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित गदर 2 11अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है लेकिन इसी के साथ दो और फिल्में भी उसी दिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है ऐसे में देखा जाए तो एक ही दिन तीन फिल्मों का टकराव  एक दुसरे से होने वाला है  एक तरफ जहां अक्षय कुमार की  ओएमजी2 तो वही रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल भी गदर के साथ टकराने वाली है ऐसे में देखने वाली बात यह  होगी कि किस  फिल्म को ऑडियंस द्वारा कितना पसंद किया जाता है और कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाती है

 अनिल शर्मा  की गदर 2 में सनी देओल अमीषा पटेल के साथ उत्कर्ष शर्मा, लव सिन्हा और सिमरत कौर भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं गदर2 ही 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

यह भी पढे :  ओटीटी पर इस हफ्ते लगने वाला है जबरदस्त तड़का लस्ट स्टोरीज 2 से लेकर नवाजुद्दीन की अफवाह हो रही इस हफ्ते रिलीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed