एक बार फिर से कृष्णा अभिषेक ने अपने मामा गोविंदा  की खींची 

0
Once again Krishna Abhishek pulled his maternal uncle Govinda

कृष्णा अभिषेक जो कि  द कपिल शर्मा शो में सपना का किरदार निभाते हैं इसके साथ ही वह तरह तरह के किरदार जैसे कि जैकी श्रॉफ   संजय दत्त के रूप में लोगों के सामने आते रहते हैं और उन्हें हंसाते रहते हैं कृष्णा अभिषेक ने कुछ समय पहले द कपिल शर्मा शो को छोड़ दिया था लेकिन उन्होंने एक बार फिर से कपिल के शो में एंट्री किया है जिसे लेकर उनके दर्शक काफी खुश नजर आ रहे हैं दोस्तों इस हफ्ते कपिल शर्मा शो में मेहमान के तौर पर बहुत से कलाकार आने वाले हैं जिसमें रजा मुराद, गोविंदा नामदेव ,सयाजी शिंदे, जिम्मी शेरगिल, अभिमन्यु सिंह, इंद्रजीत सिंह, यह सभी कलाकार अपनी आने वाली फिल्म आजम का प्रमोशन करने के लिए कपिल शर्मा शो में आने वाले हैं फिल्म का छोटा सा प्रोमो जारी हुआ है जिसके अंत में कृष्णा अभिषेक एक बार फिर से अपने मामा  से पंगा लेते नजर आ रहे हैं

जैसा कि आप जानते हैं कि कृष्णा अभिषेक और उनके मामा गोविंदा के बीच का रिश्ता कुछ खास नहीं है दोनों के बीच बहुत कम ही बात होती है ऐसे में एक बार फिर से कृष्णा अभिषेक ने कुछ ऐसा कह दिया है जिसे लेकर उनके और गोविंदा के बीच दरार की सीमा और बढ़ सकती है दरअसल गोविंद नामदेव से बातचीत के वक्त कृष्णा ने हंसी हंसी में ही उनसे बोला कि अच्छा है आपका नाम गोविंदा नहीं है नहीं तो हमारे बीच इतनी बात नहीं होती 

Once again Krishna Abhishek pulled his maternal uncle Govinda
Once again Krishna Abhishek pulled his maternal uncle Govinda

Also read :द केरला स्टोरी:  विवादों के बावजूद भी नहीं रुक रहा है फिल्म की कमाई का सिलसिला 100 करोड़ के है करीब

हालांकि एक  दिए गए एक इंटरव्यू में गोविंदा ने यह बात साफ कर दी थी कि उन्होंने कृष्णा अभिषेक को माफ कर दिया है लेकिन हमारे सामने तस्वीर कुछ अलग ही नजर आ रही है आपको यह भी बता दें कि दोनों एक दूसरे से बात नहीं करते हैं लेकिन किसी ना किसी जरिए एक दूसरे  के ऊपर टिप्पणी करते रहते हैं इस एपिसोड को इसी हफ्ते सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर टेलीकास्ट किया जाएगा इसे आप अपने वीकेंड पर इंजॉय कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed