एक बार फिर से कृष्णा अभिषेक ने अपने मामा गोविंदा की खींची

कृष्णा अभिषेक जो कि द कपिल शर्मा शो में सपना का किरदार निभाते हैं इसके साथ ही वह तरह तरह के किरदार जैसे कि जैकी श्रॉफ संजय दत्त के रूप में लोगों के सामने आते रहते हैं और उन्हें हंसाते रहते हैं कृष्णा अभिषेक ने कुछ समय पहले द कपिल शर्मा शो को छोड़ दिया था लेकिन उन्होंने एक बार फिर से कपिल के शो में एंट्री किया है जिसे लेकर उनके दर्शक काफी खुश नजर आ रहे हैं दोस्तों इस हफ्ते कपिल शर्मा शो में मेहमान के तौर पर बहुत से कलाकार आने वाले हैं जिसमें रजा मुराद, गोविंदा नामदेव ,सयाजी शिंदे, जिम्मी शेरगिल, अभिमन्यु सिंह, इंद्रजीत सिंह, यह सभी कलाकार अपनी आने वाली फिल्म आजम का प्रमोशन करने के लिए कपिल शर्मा शो में आने वाले हैं फिल्म का छोटा सा प्रोमो जारी हुआ है जिसके अंत में कृष्णा अभिषेक एक बार फिर से अपने मामा से पंगा लेते नजर आ रहे हैं
Iss weekend raat 9:30 baje, #SonyEntertainmentTelevision par #TheKapilSharmaShow mein, dekhiye #Aazam ke inn manjhe huye kalakaaron ko banate thahaakon ke naye records. 🤣 🤩@kapilsharmaK9 @sumona24 #KrushnaAbhishek pic.twitter.com/6qgWG1HxQ0
— sonytv (@SonyTV) May 12, 2023
जैसा कि आप जानते हैं कि कृष्णा अभिषेक और उनके मामा गोविंदा के बीच का रिश्ता कुछ खास नहीं है दोनों के बीच बहुत कम ही बात होती है ऐसे में एक बार फिर से कृष्णा अभिषेक ने कुछ ऐसा कह दिया है जिसे लेकर उनके और गोविंदा के बीच दरार की सीमा और बढ़ सकती है दरअसल गोविंद नामदेव से बातचीत के वक्त कृष्णा ने हंसी हंसी में ही उनसे बोला कि अच्छा है आपका नाम गोविंदा नहीं है नहीं तो हमारे बीच इतनी बात नहीं होती

Also read :द केरला स्टोरी: विवादों के बावजूद भी नहीं रुक रहा है फिल्म की कमाई का सिलसिला 100 करोड़ के है करीब
हालांकि एक दिए गए एक इंटरव्यू में गोविंदा ने यह बात साफ कर दी थी कि उन्होंने कृष्णा अभिषेक को माफ कर दिया है लेकिन हमारे सामने तस्वीर कुछ अलग ही नजर आ रही है आपको यह भी बता दें कि दोनों एक दूसरे से बात नहीं करते हैं लेकिन किसी ना किसी जरिए एक दूसरे के ऊपर टिप्पणी करते रहते हैं इस एपिसोड को इसी हफ्ते सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर टेलीकास्ट किया जाएगा इसे आप अपने वीकेंड पर इंजॉय कर सकते हैं