कभी ट्रक के पीछे खड़े होकर बदला करते थे कपड़े आज अपनी एक्टिंग से करते हैं लोगों को हैरान

0
Once upon a time, he used to change clothes by standing behind the truck, today he surprises people with his acting.

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपाई के एक्टिंग के दीवाने सभी लोग हैं उनकी एक्टिंग को लोग काफी पसंद करते हैं और वह जिस फिल्म में भी काम करते हैं उस फिल्म मैं अपनी एक्टिंग के जरिए फिल्म में जान डाल देते है दोस्तों क्या आप जानते हैं कि मनोज बाजपाई किसी समय अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान जब  अपना कपड़ा बदलना होता था तो वह ट्रक के पीछे खड़े होकर कपड़े बदला करते थे उनके पास अपनी कोई खुद की वैनिटी वैन नहीं थी 

हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में मनोज बाजपाई ने बताया है कि जब भी फिल्मों का प्रमोशन करना होता था तो मैं खुद ही हर जगह जाकर फिल्मों को प्रमोशन करता था हमारे पास इतने बजट नहीं थे कि हम बहुत से  लोगों द्वारा फिल्म का प्रमोशन करवाएं फिल्म का जो भी बजट  होता था वह फिल्म को बनाने में ही चला जाता था मनोज बाजपाई ने  यह भी बताया कि जब मैं खुद कोई फिल्म बनाया करता था तो पैसों की कमी के कारण सिर्फ एक इनोवा गाड़ी में ही सारे काम किया करता था लेकिन जब मैं बड़े प्रोडक्शन के साथ काम करता था तो गाड़ियों की लाइन लग जाती थी और मैं राजा की तरह बैठा रहता था  इसके अलावा मैं एक कोल्ड ड्रिंक मांगता था तो 5 कोल्ड ड्रिंक हाजिर हो जाती थी 

Once upon a time, he used to change clothes by standing behind the truck, today he surprises people with his acting.
Once upon a time, he used to change clothes by standing behind the truck, today he surprises people with his acting.

Also read: साल 2023 की पांचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी द केरला स्टोरी तोड़ने वाली है इस फिल्म का रिकॉर्ड

Low कम  बजट फिल्म अभी काम करके मनोज बाजपेई ने एक नई शोहरत हासिल की है मनोज बाजपाई को हाल ही में गुलमोहर फिल्म में देखा गया था उनकी अगली आने वाली फिल्म बंदा है जो कि इसी साल रिलीज होने वाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed