शर्ट का बटन खोल  सलमान ने दिखाएं अपने abs ट्रोलर्स को दिया जवाब ,बोला तुम्हें लगता है यह वीएफएक्स VFX है

0

दोस्तों सलमान खान की आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान का ट्रेलर् सोमवार को लांच किया गया जिसमें उनके साथ फिल्म की पूरी कलाकार उनके साथ थी सलमान खान ने ट्रेलर के लॉन्च के समय अपने  ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा कि उनके सिक्स पैक abs असली हैं फिल्म में कोई भी  VFX का इस्तेमाल नहीं किया गया है उनके एप्स को दिखाने के लिए.

सलमान के फैंस के द्वारा एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया जिसमें सलमान खान अपनी शर्ट का बटन  खोलते नजर आ रहे हैं जिसे देखकर उनके फैंस जोरो से चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं सलमान खान की उम्र 57 साल हो चुकी है उन्होंने यह भी बताया है कि पहले उनका 4 पैक abs थेअभी वह सिक्स पैक abs बना चुके हैं

आपको बता दें कि सलमान खान की आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान मैं सलमान खान भरपूर एक्शन के साथ दिखने वाले हैं सलमान ने कई फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें वह शर्टलेस दिखाई दे रहे हैं 

also read this

 5 छके लगा रिंकू सिंह ने रचा इतिहास, अनन्या पांडे और सुहाना खान को नही हो रहा विस्वास 

Open the button of the shirt, show your abs, Salman replied to the trailers, said you think this is VFX
Open the button of the shirt, show your abs, Salman replied to the trailers, said you think this is VFX

किसी का भाई किसी की जान सिनेमाघरों पर 23 अप्रैल को रिलीज हो रही है इस फिल्म  को डायरेक्ट फरहाद  समझी द्वारा किया गया है यह फिल्म 2014 के तमिल फिल्म वीरम का रीमेक होने वाली है इसमें उनके चार भाई चाहते हैं कि उनकी शादी हो जाए ताकि वह भी अपनी जिंदगी में जल्दी से जल्दी सेटल हो सके फिल्म में सलमान के साथ पूजा हेगड़े ,वेंकटेश  दग्गुबाती भी उनके साथ मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं और इसके बाद सलमान खान टाइगर 3 में भी कैटरीना कैफ के साथ नजर आने वाले है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed