शर्ट का बटन खोल सलमान ने दिखाएं अपने abs ट्रोलर्स को दिया जवाब ,बोला तुम्हें लगता है यह वीएफएक्स VFX है

दोस्तों सलमान खान की आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान का ट्रेलर् सोमवार को लांच किया गया जिसमें उनके साथ फिल्म की पूरी कलाकार उनके साथ थी सलमान खान ने ट्रेलर के लॉन्च के समय अपने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा कि उनके सिक्स पैक abs असली हैं फिल्म में कोई भी VFX का इस्तेमाल नहीं किया गया है उनके एप्स को दिखाने के लिए.
सलमान के फैंस के द्वारा एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया जिसमें सलमान खान अपनी शर्ट का बटन खोलते नजर आ रहे हैं जिसे देखकर उनके फैंस जोरो से चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं सलमान खान की उम्र 57 साल हो चुकी है उन्होंने यह भी बताया है कि पहले उनका 4 पैक abs थेअभी वह सिक्स पैक abs बना चुके हैं
That’s confidence level and proving haters wrong. No VFX sheer body building ❤️❤️. #SalmanKhan𓃵 #KisiKaBhaiKisiKiJaan #KisiKaBhaiKisiKiJaanTrailer
— Being Abhi (@Being_Abhi_23) April 10, 2023
आपको बता दें कि सलमान खान की आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान मैं सलमान खान भरपूर एक्शन के साथ दिखने वाले हैं सलमान ने कई फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें वह शर्टलेस दिखाई दे रहे हैं
also read this
5 छके लगा रिंकू सिंह ने रचा इतिहास, अनन्या पांडे और सुहाना खान को नही हो रहा विस्वास

किसी का भाई किसी की जान सिनेमाघरों पर 23 अप्रैल को रिलीज हो रही है इस फिल्म को डायरेक्ट फरहाद समझी द्वारा किया गया है यह फिल्म 2014 के तमिल फिल्म वीरम का रीमेक होने वाली है इसमें उनके चार भाई चाहते हैं कि उनकी शादी हो जाए ताकि वह भी अपनी जिंदगी में जल्दी से जल्दी सेटल हो सके फिल्म में सलमान के साथ पूजा हेगड़े ,वेंकटेश दग्गुबाती भी उनके साथ मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं और इसके बाद सलमान खान टाइगर 3 में भी कैटरीना कैफ के साथ नजर आने वाले है.