ऑस्कर अवार्ड विजेता रामचरण अपना जन्मदिन मना रहे हैं, सोशल मीडिया पर लोग दे रहे हैं बधाइयां

ऑस्कर अवार्ड जीतने के बाद रामचरण की लोकप्रियता पूरी दुनिया में भी बढ़ गई है.और आज 27 मार्च को वो अपना जन्मदिन मना रहे हैं लोग उन्हें ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं
I couldn’t have asked for a better birthday gift !! #GameChanger
Thank you @shankarshanmugh sir!! @SVC_official @advani_kiara @DOP_Tirru @MusicThaman pic.twitter.com/V3j7svhut0
— Ram Charan (@AlwaysRamCharan) March 27, 2023
रामचरण का जन्म चेन्नई में सन 1985 में हुआ था उन्होंने अपने फिल्म करियर की शुरुआत फिल्म चिरुथा से की थी जो कि साल 2007 में रिलीज हुई थी उसके बाद वो मगधीरा में भी नजर आए थे जो कि एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थे इसके अलावा भी उन्होंने और फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है
Proud of you Nanna.. @AlwaysRamCharan
Happy Birthday!! 🎉💐 pic.twitter.com/JnDXc50N8W— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) March 27, 2023
also read this :अपनी 10 करोड़ की नई कार रोल्स रॉयस के साथ शाहरुख आये नजर ,आये वीडियो हुआ वायरल
आर आर आर फिल्म की सफलता के बाद रामचरण इन दिनों अपनी आने वाली अनटाइटल्ड फिल्म C15 की शूटिंग करते नजर आए थे जिस की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है इसमें वो अपना जन्मदिन मनाते नजर आ रहे हैं आरआरआर की सफलता के बाद यह उनकी अगली फिल्म होगी जिसे पूरे भारत में रिलीज किया जाएगा जो कि तमिल ,तेलुगु और हिंदी भाषा में रिलीज होगी, इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड की कियारा आडवाणी भी नजर आने वाली है