विक्रम वेधा के साथ इस हफ्ते OTT रिलीज हो रही है यह फिल्में और वेब सीरीज दहाड़ भी है शामिल

0
OTT Releasing this week with Vikram Vedha, these movies and web series Roar are also included

 इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बहुत सी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं जिसमें सोनाक्षी सिन्हा की दहाड़ के साथ सैफ अली खान और रितिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा और वेब सीरीज ताज 2 भी शामिल है इन फिल्मों और वेब सीरीज को अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा जिसमें नेटफ्लिक्स. डिजनी प्लस हॉटस्टार .अमेजॉन प्राइम जिओ सिनेमा तथा ZEE5 भी शामिल है इन फिल्मों और वेब सीरीज का इंतजार लोग काफी समय से कर रहे हैं और सबसे ज्यादा लोगों को इंतजार सैफ अली खान और रितिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा का है लेकिन अब इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी हैं और यह फिल्म OTT पर  रिलीज होने को तैयार है.

Also read this : साल 2023 की पांचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी द केरला स्टोरी तोड़ने वाली है इस फिल्म का रिकॉर्ड

विक्रम वेधा

 सितंबर 2022 में रिलीज हुई फिल्म विक्रम वेधा को 7 महीनों से ज्यादा हो चुका है और यह फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार है इस फिल्म को 12 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ सिनेमा पर रिलीज किया जा रहा है आपको बता दें कि विक्रम वेदा तमिल की ही फिल्म विक्रम वेदा का ही रिमेक है फिल्म ने  सिनेमाघरों पर तो कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन लोगों के द्वारा इसे अच्छे रिस्पांस मिले थे

दहाड़

रुचिका ओबरॉय द्वारा निर्देशित दहाड़ वेब सीरीज एक क्राइम ड्रामा सीरीज है इस वेब सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा के साथ अंजलि  भाटी भी खाकी वर्दी पहने केस की गुत्थी को सुलझा रही हैं वेब सीरीज दहाड़ को 12 मई 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम पर रिलीज किया जा रहा है.

OTT Releasing this week with Vikram Vedha, these movies and web series Roar are also included
OTT Releasing this week with Vikram Vedha, these movies and web series Roar are also included

इसके अलावा भी ताज डिवाइडेड बाय ब्लड का दूसरा सीजन भी 12 मई को ZEE5 पर रिलीज किया जा रहा है जिसका निर्देशन विभु पूरी ने किया है इस वेब सीरीज में नसरुद्दीन शाह,संध्या मृदुल, जरीना वहाब ,राहुल बोस जैसे कलाकारों ने काम किया है वेब सीरीज के पहले पार्ट को इसी साल मार्च के महीने में रिलीज किया गया था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था और 2 महीने बाद इसका दूसरा सीजन भी रिलीज होने को तैयार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed