परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई  इसी हफ्ते होने  वाली है चल रही है जोरों से तैयारियां 

0
Parineeti Chopra and Raghav Chadha's engagement is going to happen this week, preparations are going on in full swing

33 वर्षीय अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और 34 राघव चड्ढा की शादी की खबरें  इन दिनों काफी वायरल हो रही है हालांकि दोनों ने अभी तक इस रिश्ते के बारे में किसी को बताया नहीं है लेकिन  इन दिनों दोनों साथ देखें जा रहे हैं हाल ही में उन्हें डिनर के लिए भी जाते हुए देखा गया था 

पंजाबी सिंगर हार्डी संधू ने उनके रिश्ते का कंफर्मेशन दिया था और बताया था कि दोनों जल्दी सगाई करने वाले हैं परिणीति को मनीष मल्होत्रा  के घर स्पॉट  किया गया था उनके साथ कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी थे 

 

रिपोर्ट की मानें तो 5 अप्रैल के बाद वह कभी भी सगाई कर सकते हैं और  इनकी सगाई इसी हफ्ते देखने को मिलेगी इनकी  सगाई का आयोजन दिल्ली में  होगा जिसमें उनके करीबी रिश्तेदार भी शामिल होंगे इन दिनों प्रियंका चोपड़ा भी अपने पति निक जोनास के साथ मुंबई आई हुई  हैं साथ में उनकी  बेटी भी उनके साथ है प्रियंका भी अपने पति के साथ सगाई में शामिल होने वाली है हालांकि दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते के बारे में नहीं बताया है लेकिन सगाई के बाद दोनों अपने रिश्ते को लोगों के बीच स्वीकार करने वाले हैं 

also read this 

41 साल बाद नदिया के पार फिल्म  की अभिनेत्री कुछ  ऐसी दिखती हैं,बदल चुका है पूरा लुक 

हाल ही में परिणीति की  रिलीज हुई फिल्म ऊंचाई को लोगों ने काफी पसंद किया था जबकि  इससे पहले कोड नेम तिरंगा कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी इसके साथ ही  उनकी दो और फिल्में चमकीला और कैप्सूल गिल जल्द ही रिलीज होने वाली है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed