परिणीति चोपड़ा : किसी पॉलीटिशियन के साथ शादी नहीं करना चाहती, पुराना वीडियो हुआ वायरल

0
Parineeti Chopra: Doesn't want to marry any politician. old video went viral

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा और बॉलीवुड की एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की शादी की खबरें इन दिनों जोरो  शुरू से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है लेकिन इसी बीच परिणीति चोपड़ा  का एक पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बोला है कि वह किसी पॉलीटिशियन से शादी नहीं करना चाहती कई रिपोर्टर की माने तो दोनों जल्दी शादी करने वाले हैं दोनों साथ में इन दिनों दिखाई दे रहे हैं.

साल 2014 में आई फिल्म हंसी तो फंसी के प्रमोशन के दौरान वाह फरीदून  शहरयार के शो में  गई थी जिसमें  शहरयार के द्वारा पूछे गए सवालों में उन्होंने साफ-साफ बोला था कि वह कभी भी किसी पॉलिटिशियन से शादी नहीं  करेंगी अब या पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

ALSO READ THIS

सिर्फ 100 मिनट के अंदर ही साउथ के सुपरस्टार थालापती विजय ने 1 मिलियन इन्स्ताग्राम फालोवर पूरे किये

       साथ ही में उन्होंने यह भी बताया है कि उन्हें किस तरह का जीवनसाथी पसंद है उन्होंने इस वीडियो में बताया है कि उन्हें जिंदगी में सेटल इंसान पसंद है साथी मैं उसी से शादी करूंगी जो की मजाकिया किस्म का हो, उन्होंने यह भी बताया है कि मुझे घूमना समुंदर देखना तथा पानी इन सब चीजों से मुझे प्यार है तो जिसकी पसंद मेरी पसंद से मिलेगी मैं उसी से शादी करूंगी और मुझे ऐसे पुरुष पसंद है जिनकी सेल्फ वैल्यू हो जिन्होंने अपने दम पर खुद को बनाया हो 

 कहा हुई थी दोनों की मुलाकात 

परिणीति की उम्र 33 साल है और राघव चड्ढा की उम्र 34 साल है, दोनों की मुलाकात पंजाब में हुई थी जब परिणीती शूटिंग के दौरान वह पहुची थी आपको यह भी बता दे की दोनों ने लन्दन स्कूल ऑफ़ एकोनोंमिच्स से एक साथ पदाई की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed