Project K: दीपिका पादुकोण का लुक देख लोग हुए हैरान फिल्म प्रोजेक्ट K की पहली झलक आई सामने

0
Project K: People were surprised to see the look of Deepika Padukone, the first look of the film project came out

Project K: People were surprised to see the look of Deepika Padukone, the first look of the film project came out

मल्टीस्टारर फिल्म प्रोजेक्ट ने अपने रिलीज से पहले ही काफी सुर्खियों में बनी हुई है हालांकि इसकी रिलीज डेट  अभी बहुत दूर है इसी बीच फिल्म के मेकर्स ने फिल्म की पहली झलक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी कर दिया है पहली झलक में दीपिका पादुकोण का  पहला लुक सामने आ चुका है जिसके  बाद सोशल मीडिया पर लोगों के बीच इस फिल्म को लेकर और भी  सुर्खियां बढ़ गई है

आपको बता दें कि इस फिल्म में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं

विजयंती मूवीस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म की पहली झलक  लोगों के साथ शेयर किया है साथ ही में उन्होंने यह भी लिखा है कि एक उम्मीद जगी है बेहतर कल की प्रोजेक्ट k क्या है, जानने के लिए विजयंती मूवीस चैनल को सब्सक्राइब करें 

दीपिका पादुकोण इस पोस्टर में काफी सीरियस नजर आ रही है और दीपिका का यह लोग लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है  लोग फिल्म के साथ-साथ दीपिका की आंखों की भी तारीफ कर रहे हैं इस फिल्म में दीपिका काफी एक्शन करते हुए हमें नजर आने वाली हैं 

Project K: People were surprised to see the look of Deepika Padukone, the first look of the film project came out
Project K: People were surprised to see the look of Deepika Padukone, the first look of the film project came out

यह भी पढ़ें :  एक्ट्रेस नयनतारा का नया लुक आया सामने जवान फिल्म का एक और लुक शेयर कर शाहरुख ने अपने फैंस को किया हैरान 

प्रोजेक्ट के की स्टारकास्ट और की रिलीज डेट

फिल्म प्रोजेक्ट के में प्रभास और दीपिका पादुकोण के अलावा कमल हसन, दिशा पटानी, अमिताभ बच्चन और  साउथ के एक्टर सूर्या यह सभी इस फिल्म में मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं इस फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन के निर्देशन में किया गया है मल्टीस्टारर फिल्म प्रोजेक्ट K अगले साल जनवरी 2024 में रिलीज होने वाली है. 

रिलीज से पहले ही यह फिल्म  एक नया इतिहास बनाने जा रही है इस फिल्म की पहली झलक को एसडीसीसी यानी कि सैन डियागो कॉमिक  कौन 2023 में दिखाया जायेगा यह पहली बार होगा जब किसी भारतीय फिल्म को एसडीसीसी में प्रदर्शित किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें : वरुण धवन और जानवी कपूर की आने वाली फिल्म बवाल  का गाना दिल से दिल तक हुआ  रिलीज रोमांस करते हुए दोनों  नजर आ रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed