2019 में अवार्ड शो में किया प्रपोज और 2021 में कर ली शादी सलमान को भी नहीं बुलाया था कैटरीना ने अपनी शादी में

0
Proposed in award show in 2019 and got married in 2021 Katrina didn't even invite Salman to her wedding

विक्की कौशल और सारा अली खान की आने वाली फिल्म जरा हटके का प्रमोशन काफी जोरों  से चल रहा है दोनों अपनी फिल्म का प्रमोशन मैं कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं और जब भी विक्की कौशल किसी भी प्रमोशन में पहुंचते हैं तो उनसे उनकी वाइफ कैटरीना कैफ को लेकर भी लोग सवाल करते हैं जैसे कि आप दोनों कैसे मिले और अचानक से आप लोगों ने शादी कैसे कर ली हाल ही में एक बातचीत में उन्होंने बताया कि कैटरीना कैफ से वह 2019 में अवॉर्ड शो में मिले थे और वह  अवॉर्ड शो की होस्टिंग कर रहे थे इसी बीच उन्होंने कैटरीना कैफ को सबके सामने स्टेज पर प्रपोज कर दिया था और उसके 1 साल बाद दोनों ने 2021 में राजस्थान में शादी भी कर ली हालांकि विक्की कौशल  ने बताया कि स्टेज पर कैटरीना को प्रपोज करना एक स्क्रिप्ट थी विकी ने बताया कि कैटरीना ही नहीं कोई भी लड़की आती तो मैं उसे प्रपोज करने वाला था ऐसा शो वालों की डिमांड थी लेकिन कैटरीना कैफ आई तो मैंने कैटरीना को प्रपोज कर दिया 

जब कैटरीना कैफ अपना अवॉर्ड लेने  स्टेज पर आई थी तो विकी कौशल ने उनसे कहा था कि आप किसी अच्छे से विकी कौशल को ढूंढ  कर शादी क्यों नहीं कर लेती शादी का सीजन चल रहा है और मुझे लगा कि आप का भी मन कर रहा होगा कि शादी कर लूं इसीलिए मैंने आपसे पूछ लिया जिस पर कैटरीना ने जवाब देते हुए कहा था कि क्या जिसके बाद विक्की ने गाना भी  गाया था मुझसे शादी करोगी

 आपको यह भी बता दें कि उस शो में सलमान खान भी शामिल हुए थे और सलमान भी कभी कैटरीना कैफ को डेट  करते थे इस प्रपोजल के बाद वह अपनी बहन अर्पिता के कंधे पर गिर जाने का नाटक करते हैं और मुस्कुराते हैं हालांकि सलमान को या नहीं पता था कि दोनों शादी भी कर लेंगे और कैटरीना कैफ ने अपनी शादी पर बुलाएगी भी नहीं

Also read : जून का पहला हफ्ता धमाके भरा होने वाला है ओटीटी पर रिलीज हो रही है यह फिल्में और वेब सीरीज अवतार भी है शामिल

Proposed in award show in 2019 and got married in 2021 Katrina didn't even invite Salman to her wedding
Proposed in award show in 2019 and got married in 2021 Katrina didn’t even invite Salman to her wedding

विकी कौशल और सारा अली खान  की फिल्म जरा हटके 2 जून को सिनेमाघरों पर रिलीज हो रही है जिसमें विकी कौशल और सारा अली खान पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed