रजनीकांत की फिल्म जेलर तमिल सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बनी पहले दिन का कलेक्शन आया सामने

रजनीकांत की फिल्म जेलर रिलीज हो चुकी है और फिल्म के रिलीज से पहले जिस तरह का क्रेज लोगों को देख कर था फिल्म ने भी ठीक वैसा ही कमाल बॉक्स ऑफिस पर दिखाया है रिलीज से पहले ही इस फिल्म की काफी चर्चा हो रही थी जिसको देखते हुए साउथ के बहुत से बड़े शहरों में कंपनियों ने छुट्टी का ऐलान कर दिया था फिल्म ने अपने ओपनिंग डे के दिन शानदार कलेक्शन किया है फिल्म में जब रजनीकांत जैसे दिग्गज कलाकार हो तो उनकी फिल्म को भला कौन छोड़ना चाहेगा
10 अगस्त को रिलीज हुई रजनीकांत की फिल्म जेलर ने अपने रिलीज के पहले दिन 52 करोड़ का कारोबार किया है और इसके साथ ही यह तमिल भाषा की साल 2023 की अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है इसने ऐश्वर्या राय की फिल्म पोंनियन सेल्वन को भी पीछे छोड़ दिया है पोंनियन सेल्वन ने अपने रिलीज के पहले दिन 32 करोड़ों का कारोबार किया था जिसको पीछे करते हुए रजनीकांत की जेलर ने अपनी रिलीज के पहले दिन ही 52 करोड का कारोबार कर लिया है.
फिल्म की इन राज्यों में कमाई
कर्नाटक में 11 करोड़ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 10 करोड़ केरल में 5 करोड़ और तमिलनाडु में 23 करोड़ का कलेक्शन करते हुए फिल्म ने कुल टोटल 50 करोड़ के ऊपर का कारोबार कर लिया है.
रजनीकांत की फिल्म जेलर में रजनीकांत के अलावा जैकी श्रॉफ,मोहनलाल,तमन्ना भाटिया,शिवाराजकुमार और मेलना मेनन जैसे कलाकार शामिल है.

यह भी पढ़ें : गदर 2 और ओएमजी 2 का बॉक्स ऑफिस पर हुआ है बड़ा टकरा, किसने मारी बाजी रिपोर्ट आई सामने
जानकारी में आपको यह भी बता देंगे रजनीकांत को आखरी बार साल 2021 मैं रिलीज हुई फिल्म अन्नाथे में देखा गया था रजनीकांत की इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था और मात्र 2 दिनों में ही 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया था अब जेलर को देखते हुए ऐसा ही लग रहा है कि यह फिल्म भी मात्र 2 दिनों में 100 करोड़ के आंकड़े को पार करने वाली है.