रजनीकांत की फिल्म जेलर तमिल सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बनी पहले दिन का कलेक्शन आया सामने 

0
Rajinikanth's film Jailer became Tamil cinema's biggest film till date, first day collection revealed

रजनीकांत की फिल्म जेलर रिलीज हो चुकी है और फिल्म के रिलीज से पहले जिस तरह का क्रेज लोगों को देख कर  था फिल्म ने भी ठीक वैसा ही कमाल बॉक्स ऑफिस पर दिखाया है रिलीज से पहले ही इस फिल्म की काफी चर्चा हो रही थी जिसको देखते हुए  साउथ के बहुत से बड़े शहरों में कंपनियों ने छुट्टी का ऐलान कर दिया था फिल्म ने अपने ओपनिंग डे के दिन शानदार कलेक्शन किया है  फिल्म में जब  रजनीकांत जैसे दिग्गज कलाकार हो तो उनकी फिल्म को भला कौन छोड़ना चाहेगा

10 अगस्त को रिलीज हुई रजनीकांत की फिल्म जेलर ने अपने रिलीज के पहले दिन 52 करोड़ का कारोबार किया है और इसके साथ ही यह  तमिल भाषा की साल 2023 की अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है इसने ऐश्वर्या राय की फिल्म पोंनियन सेल्वन को भी पीछे छोड़ दिया है पोंनियन सेल्वन ने अपने रिलीज के पहले दिन 32 करोड़ों का कारोबार किया था जिसको पीछे करते हुए रजनीकांत की जेलर ने अपनी रिलीज के पहले दिन ही 52 करोड का कारोबार कर लिया है.

फिल्म की इन राज्यों में कमाई 

 कर्नाटक में 11 करोड़ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 10 करोड़ केरल में 5 करोड़ और तमिलनाडु में 23  करोड़ का कलेक्शन करते हुए फिल्म ने कुल टोटल 50 करोड़ के ऊपर का कारोबार कर लिया है.

रजनीकांत की फिल्म जेलर में रजनीकांत के अलावा जैकी श्रॉफ,मोहनलाल,तमन्ना भाटिया,शिवाराजकुमार और मेलना मेनन जैसे कलाकार शामिल है. 

Rajinikanth's film Jailer became Tamil cinema's biggest film till date, first day collection revealed
Rajinikanth’s film Jailer became Tamil cinema’s biggest film till date, first day collection revealed

यह भी पढ़ें : गदर 2 और ओएमजी 2 का बॉक्स ऑफिस पर हुआ है बड़ा टकरा, किसने मारी बाजी रिपोर्ट आई सामने

जानकारी में आपको यह भी बता देंगे रजनीकांत को आखरी बार साल 2021 मैं रिलीज हुई फिल्म अन्नाथे में देखा गया था रजनीकांत  की इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था और मात्र 2 दिनों में ही 100 करोड़  के आंकड़े को पार कर लिया था अब जेलर को देखते हुए ऐसा ही लग रहा है कि यह फिल्म भी मात्र 2 दिनों में 100 करोड़ के आंकड़े को पार करने वाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed