रजनीकांत की फिल्म जेलर ने पार किया 400 करोड़ के आंकड़ा तोड़ डाले इस साल के तमाम फिल्मों के रिकॉर्ड

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जब भी रिलीज होती है तो पूरे साउथ में एक त्यौहार का माहौल बन जाता है लोग उनकी फिल्म को देखने के लिए बेचैन से हो जाते हैं और और फिल्म जब थलाइवा रजनीकांत की हो तो उस फिल्म को भला कौन छोड़ना चाहेगा ऐसा ही कुछ नजारा फिल्म जेलर के साथ देखने को मिल रहा है जेलर फिल्म 10 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी रिलीज से पहले और रिलीज के बाद अब तक फिल्म के सभी शो हाउसफुल जा रहे हैं और इस फिल्म ने इस साल की रिलीज हुई तमाम फिल्मों के रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर डाले हैं महज 200 करोड़ की लागत में बनी फिल्म जेलर ने 400 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है.
जेलर फिल्म ने तोड़ा इस साल रिलीज हुई इन बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड
इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म PS 2 थी जिसे मणि रत्नम द्वारा डायरेक्ट किया गया था PS 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 345 करोड़ों का कारोबार किया था जिसे रजनीकांत की फिल्म ने मात्र 8 दिनों में ही तोड़ डाला है इसके अलावा जेलर फिल्म ने थलापति विजय की फिल्म वरिशु का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है और पिछले साल रिलीज हुई कमल हसन की फिल्म विक्रम जिसने 310 करोड़ का कारोबार किया था रजनीकांत की इस फिल्म ने मात्र 6 दिनों में ही उस फिल्म के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और अपने नाम एक नया रिकॉर्ड बना लिया है तो देखा जाए तो रजनीकांत ने साउथ के सभी सुपरस्टार की फिल्मों के रिकॉर्ड को बड़ी आसानी से ही ध्वस्त कर डाला है.

यह भी पढ़ें : गदर 2 की ताबड़तोड़ कमाई बॉक्स ऑफिस पर जारी फिल्म की कमाई पठान के करीब पहुंची जानिए ताजा हाल
फिल्म की अब तक प्रत्येक दिनों की कमाई
10 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म जेलर की पहले दिन ही 95 करोड़ की ओपनिंग से शुरुआत हुई थी दूसरे दिन फिल्म ने 56 करोड़, तीसरे दिन 68 करोड़, चौथे दिन 82 करोड़ ,पांचवें दिन 49 करोड़, छठ वें दिन 64 करोड़ और फिल्म ने रिलीज के सातवें दिन 34 करोड़ का बिजनेस करते हुए इस फिल्म ने मात्र 8 दिनों में ही 400 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है
इस फिल्म को नेलसन दिलीपकुमार द्वारा बनाया गया है और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर रोज एक नया रिकॉर्ड बनाते जा रही है और एक्सपर्ट की मानें तो यह फिल्म जल्द ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा तमन्ना भाटिया,जैकी श्रॉफ संग और भी कलाकार शामिल है.
यह भी पढ़ें : 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर 100 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंचती जा रही है अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2