रणबीर कपूर की सबसे बड़ी हिट फिल्म यह जवानी है दीवानी को हुए 10 साल एक बार फिर से दिखे सभी कलाकार साथ में

0
Ranbir Kapoor's biggest hit film Yeh Jawaani Hai Deewani completes 10 years with all the actors seen together again

 यह जवानी है दीवानी को रिलीज हुए 10 साल हो चुके हैं और रिलीज के 10 साल बाद फिल्म के सभी कलाकार  का एक बार फिर से  रियूनियन हुआ है इस फिल्म में रणबीर कपूर दीपिका पादुकोण आदित्य राय कपूर और कल्कि केकला एक साथ नजर आए थे फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी और यह फिल्म 31 मई 2013 को रिलीज हुई थी जिस का जश्न फिल्म के कलाकार एक साथ मना रहे हैं अयान मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो  शेयर किया है जिसमे फिल्म के  मुख्य कलाकार रणबीर कपूर दीपिका पादुकोण  आदित्य रॉय कपूर   कल्कि केकलाएक साथ पोज देते नजर आ रहे हैं  और दीपिका पादुकोण रणवीर को हग  करती नजर आ रही हैं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayan Mukerji (@ayan_mukerji)

और साथ ही में उनके साथ करन जौहर मनीष मल्होत्रा प्रीतम कुणाल रॉय कपूर और फिल्म के अन्य सदस्य भी नजर आ रहे हैं  अयान मुखर्जी ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि दोस्तों के बीच कभी कुछ नहीं बदला 10 इयर्स ऑफ यह जवानी है दीवानी 

Ranbir Kapoor's biggest hit film Yeh Jawaani Hai Deewani completes 10 years with all the actors seen together again
Ranbir Kapoor’s biggest hit film Yeh Jawaani Hai Deewani completes 10 years with all the actors seen together again

Also read :  रणबीर कपूर की सबसे बड़ी हिट फिल्म यह जवानी है दीवानी को हुए 10 साल एक बार फिर से दिखे सभी कलाकार साथ में

इसके बाद एक फँस  ने रणबीर से पूछा कि इस फिल्म का अगला सीक्वल भी  आ सकता है क्या तो रणबीर ने जवाब दिया कि अयान के पास एक अच्छी स्टोरी है और आने वाले कुछ वर्षों में हम इसके सीक्वल को बना सकते हैं रणबीर कपूर को हाल ही में श्रद्धा कपूर के साथ तू झूठी है मक्कार फिल्म में देखा गया था और इससे पहले 2022 में आलिया भट्ट के साथ ब्रह्मास्त्र में भी देखा गया था रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म एनिमल की शूटिंग कर रहे हैं  जिसे बताया जा रहा है कि यह फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली  है हालांकि  इसकी रिलीज डेट भी सामने नहीं आई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed