नहीं रहे तेलंगाना के प्रतिष्ठित कवि गुम्मादी विट्ठल राव 77 वर्ष की उम्र में ली अपनी आखिरी साँस

0
Renowned poet of Telangana Gummadi Vitthal Rao breathed his last at the age of 77

तेलंगाना के प्रतिष्ठित कवि  गुम्मादी विट्ठलराव जी अब हमारे बीच नहीं रहे उनका 6 अगस्त को निधन हो गया है पिछले काफी लंबे समय से फेफड़े और दिल से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे थे जिसके कारण उनका स्वास्थ्य काफी लंबे समय से ठीक नहीं चल रहा था हैदराबाद के अस्पताल में उन्होंने 6 अगस्त को अपनी आखिरी सांस ली है.

पीपुल सिंगर नाम से थे मशहूर

राजनीति और कला की दुनिया में उन्होंने बड़ा नाम कमाया  था उनसे  साथ बहुत से पार्टियों के नेता भी मिला करते थे तेलंगाना में उन्हें लोग  पीपुल्स सिंगर नाम से भी जाना करते है 

1980 के टाइम पर तेलंगाना में हो रहे राज्य आंदोलन के दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक गीत गाए थे उनके गीत  इतने मशहूर हुए की लोगों ने उन्हें  तेलंगाना के आंदोलन का बड़ा हिस्सा मानते हैं उनकी छवि एक अलग ही लोगों के सामने बनी हुई है.

Renowned poet of Telangana Gummadi Vitthal Rao breathed his last at the age of 77
Renowned poet of Telangana Gummadi Vitthal Rao breathed his last at the age of 77

यह भी पढ़ें :  रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की  कमाई की रफ्तार हुई धीमी आठवें दिन कमाए मात्र इतने करोड़ 

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिया  श्रद्धांजलि

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उनके निधन के बाद शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दिया है उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए  लिखा है कि तेलंगाना की  प्रतिष्ठित कवि महान कलाकार श्री गुम्मादी विट्ठल राव जी के निधन  की खबर सुनकर दुख हुआ उनकी विरासत हम सब को प्रेरित करती रहेगी आपको बता दें कि 2 जुलाई को राहुल गांधी जब तेलेंगना में  जनसभा कर रहे थे तो वह गुम्मादी विट्ठल जी से मिले थे मिलते वक्त ही उन्होंने राहुल गांधी को गले से लगा लिया था जिसकी तस्वीरें उस समय  पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी विट्ठल जी के जाने के बाद पूरे तेलंगाना राज्य  में शोक का माहौल है.

यह भी पढ़ें : अभिषेक बच्चन की फिल्म घूमर का ट्रेलर हुआ जारी इस बार मोटिवेशन से भरपूर एक अलग अंदाज में अभिषेक आएंगे नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed