5 छके लगा रिंकू सिंह ने रचा इतिहास, अनन्या पांडे और सुहाना खान को नही हो रहा विस्वास 

0
Rinku Singh hit 5 sixes, created history in the last over, Ananya Pandey and Suhana Khan could not believe

रविवार 9 अप्रैल को हुए गुजरात टाइटनस और कोलकाता नाइट राइडर्स  के मुकाबले में कोलकाता के रिंकू सिंह ने 5 छके लगाकर नामुनकिन को मुंकिन कर दिखाया जिसके बाद लोगों को विस्वास ही नही हो रहा था की कोलकाता इस मैच को जीत गयी है. इसी बीच शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान रिंकू सिंह की तस्वीर अपने सोशल मीडिया के इन्स्ताग्राम पर स्टोरी शेयर की 

तस्वीर पर सुहाना ने लिखा की unrea, इसी के साथ अनन्या पाण्डेय भी रिंकू सिंह की  इस पारी से आश्चर्यचकित रह गई साथ में यही दोनों नहीं बल्कि पूरा भारत रिंकू सिंह की इस पारी से आश्चर्यचकित हो गया.

 आपको यह भी बता दें कि गुजरात टाइटंस  ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 204 रन बनाए थे और कोलकाता को 205 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन इसी मैच में  राशिद खान ने हैट्रिक भी ले लिया था जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि यह मैच कोलकाता हार चुकी है लेकिन  आखरी  ओवर में कोलकाता को 29 रन की जरूरत थी और यशपाल   को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया यशपाल ने पहली गेंद पर 1 रन दिए उसके बाद रिंकू सिंह लगातार पांच छक्के लगाकर पूरे मैच का नक्शा ही बदल दिया  और जीत को अपने नाम कर लिया रिंकू सिंह ने 21 गेंद पर 48 रन बनाए एक रिकार्ड अपने नाम कर लिया 

Rinku Singh hit 5 sixes, created history in the last over, Ananya Pandey and Suhana Khan could not believe
Rinku Singh hit 5 sixes, created history in the last over, Ananya Pandey and Suhana Khan could not believe

also read this

एक बार फिर से सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा को एक साथ देख सकते हैं

 

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी क्रिस गेल,राहुल तेवटिया ,रविंद्र जडेजा और मार्कस स्टोइनिस ने भी एक ओवर में 5 छक्के लगाने का इतिहास अपने नाम कर रखा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed