Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani update :  रिलीज से पहले रॉकी और रानी की प्रेम कहानी पर एक बार फिर से चला फिल्म सर्टिफिकेशन का  कैंची हटाए गए कई सींस और डायलॉग

0
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani update: Before the release, the film certification went once again on the love story of Rocky and Rani, many scenes and dialogues were removed

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani update: Before the release, the film certification went once again on the love story of Rocky and Rani, many scenes and dialogues were removed

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लेकर लोगों के बीच में काफी चर्चा बनी हुई है दोनों की जोड़ी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है इससे पहले दोनों की जोड़ी हमें गली ब्वॉय फिल्म में देखने को मिली थी जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था अब इन दोनों की जोड़ी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है लेकिन रिलीज से पहले ही एक बार फिर से सीबीएफसी यानी कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने इस पर कैसी चलाया है और फिल्म से कई सींस और डायलॉग हटाने की मांग फिल्मेकर्स द्वारा की है इस फिल्म को डायरेक्ट करन जौहर ने किया है. 

हटाए गए कई सीन्स और डायलॉग

फिल्म में इस्तेमाल हुए कई आपत्तिजनक डायलॉग्स को बदला जा चुका है  खबर के मुताबिक फिल्म में इस्तेमाल हुए कई शब्द जैसे कि रम ब्रांड ओल्ड मोंक को बोल्ड मोंक  में बदल दिया गया है इसके अलावा बी डी को बहन डी  में बदल दिया गया है और रिव्यू कमेटी को इसे रिव्यु करने के लिए फिर से भेजा गया है.

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani update: Before the release, the film certification went once again on the love story of Rocky and Rani, many scenes and dialogues were removed
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani update: Before the release, the film certification went once again on the love story of Rocky and Rani, many scenes and dialogues were removed

यह भी पढ़ें : आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल का पहला लुक आया सामने आधा पूजा तो आधा आयुष्मान पोस्टर में आ रहे नजर 

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की स्टार कास्ट और रिलीज डेट

करण जौहर को बॉलीवुड में डायरेक्टर के तौर पर 25 साल हो चुके हैं और 25 साल के इस अवसर पर  वह अपनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी इसी हफ्ते यानी कि 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज कर रहे हैं इसके अलावा फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में काफी बड़े दिग्गज कलाकार भी हमें दिखाई देने वाले हैं जैसे कि जया बच्चन, शबाना आजमी तथा धर्मेंद्र काफी लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं  इंटरटेनमेंट से भरपूर यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म होने वाली है और  इन दिनों रणवीर और आलिया अपनी  फिल्म का पूरे भारत में जमकर प्रमोशन कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed