टाइगर 3 की शूटिंग के दौरान सलमान खान हुए चोटिल बोलें टाइगर जख्मी है

0
Salman Khan injured during the shooting of Tiger 3, say Tiger is injured

सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग कर रहे हैं इसी बीच खबर आई है कि सलमान खान शूटिंग के दौरान जख्मी हो गए हैं इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है मनीष शर्मा के निर्देशन में बन रही फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग के दौरान या हादसा हुआ है

सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि जब आप सोचते हैं कि आप दुनिया का भार अपने कंधों पर उठा रहे हैं तो वह कहते हैं दुनिया को छोड़ो 5 किलो का डंबल उठाकर दिखाओ टाइगर जख्मी है टाइगर 3

इस पोस्ट में साफ़ देखने को मिल रहा है कि सलमान खान की पीठ पर चोट  लगा है उनके कंधे के पिछले हिस्से पर एक बड़ी पट्टी भी बंधी हुई है

इस पोस्ट  के शेयर करने के बाद उनके फैंस ने उनके जल्दी ठीक होने की कामना की है और अपना ध्यान रखने  का संदेश सलमान खान को दिया है.

Salman Khan injured during the shooting of Tiger 3, say Tiger is injured
Salman Khan injured during the shooting of Tiger 3, say Tiger is injured

Also read :  रितिक रोशन ने अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के लिए मुंबई में  खरीदा 50 करोड़ का घर 

            आपको बता दें कि टाइगर 3 इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है जिसमें उनके साथ स्पेशल अपीयरेंस में शाहरुख खान भी नजर आने वाले हैं इससे पहले भी सलमान खान और शाहरुख खान को शाहरुख खान की फिल्म पठान में एक साथ देखा गया था तथा इस फिल्म में सलमान खान के  अलावा विलेन के रूप में इमरान हाशमी भी नजर आने वाले हैं जो है जोया का किरदार निभाने वाली कैटरीना कैफ भी सलमान खान के साथ एक नए मिशन पर दिखने वाली हैं साथ ही आपको यह भी बता दें कि टाइगर 3,टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है इससे पहले भी एक था टाइगर जिसे 2012 में रिलीज किया गया था और टाइगर जिंदा है जिसे 2017 में रिलीज किया गया था इन दोनों फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed