सुपरहिट फिल्म खलनायक के साथ एक बार फिर से वापसी करने जा रहे हैं संजय दत्त सीक्वल की हुई घोषणा

0
Sanjay Dutt is going to return once again with superhit film Khalnayak, sequel announced

साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म खलनायक ने बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपाया था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी फिल्म की रिलीज को  30 साल से ज्यादा हो चुका है और इसी बीच फिल्म निर्माता सुभाष घई ने  इस फिल्म के सीक्वल की घोषणा भी कर दी है और उन्होंने कहा है कि इस फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है इसके अलावा उन्होंने यही बताया है कि खलनायक एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है लोगों की यादों को ताजा करने के लिए इस फिल्म को एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा उन्होंने बताया है कि खलनायक 4 2023 सितंबर को एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होगी 

 इंटरव्यू के जरिए खलनायक के सीक्वल हुई घोषणा 

फिल्म निर्माता सुभाष घई ने हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में बताया है कि वह खलनायक के दूसरे सीक्वल का काम जल्द ही  चालू करने जा रहे हैं इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि वह और भी सुपरहिट फिल्म्स जैसे की  कर्मा,सौदागर  का सीक्वल बनाने वाले हैं हमारे पास कहानी है और हम इस पर और काम कर रहे हैं बल्लू राम एक बार फिर से लौटने वाला है 

 आगे इंटरव्यू में उन्होंने यह भी  बताया कि गदर 2 की सफलता के बाद मुझे  बहुत सारे मैसेज भी मिले हैं जिसमें लोगों ने  पूछा है कि खलनायक कर्मा और सौदागर जैसी फिल्मों का सीक्वल आप क्यों नहीं बनाते हैं जिसको लेकर मैंने यह फैसला लिया है खलनायक पर काम हमने चालू कर दिया है और आगे लोगों को और भी फिल्मों के सीक्वल देखने को मिलने वाले हैं

Sanjay Dutt is going to return once again with superhit film Khalnayak, sequel announced
Sanjay Dutt is going to return once again with superhit film Khalnayak, sequel announced

यह भी पढ़ें : सनी देओल की फिल्म गदर 2, 400 करोड़ के आंकड़े से मात्र इतना दूर है जल्द शामिल हो जाएगी 400  करोड़ के क्लब में 

 इसके अलावा जानकारी में आपको यह भी बता दें कि खलनायक 1993 में रिलीज हुई थी जिसमें संजय दत्त के साथ माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ अहम किरदार  में नजर आए थे इस फिल्म का एक विवादित गाना भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था गाना था चोली के पीछे क्या है और यह फिल्म इस गाने  के साथ याद की जाती है इस फिल्म में संजय दत्त द्वारा निभाए गए उनके किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed