सारा अली खान के भाई  इब्राहिम इस फिल्म के जरिए करने जा रहे हैं अपना बॉलीवुड डेब्यू

0
Sara Ali Khan's brother Ibrahim is going to make his Bollywood debut through this film.

Sara Ali Khan's brother Ibrahim is going to make his Bollywood debut through this film.

बॉलीवुड की अभिनेत्री सारा अली खान को हाल ही में कैनंस फिल्म फेस्टिवल में देखा गया था हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में सारा अली खान ने बताया है कि उनके भाई इब्राहिम अली खान इन दिनों अपने फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं  आगे सारा अली खान ने यह भी बताया कि जब  इब्राहिम शूटिंग से वापस आता है तो मैं और मेरी मां अमृता सिंह हम दोनों  उसे ढेर सारा प्यार और बधाइयां देते हैं, मैं और मेरी मां का व्यवहार काफी एक जैसा है हम दोनों इब्राहिम के साथ एक जैसा व्यवहार करते हैं 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

रिपोर्ट्स की माने तो सारा अली खान के भाई इब्राहिम अली खान अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म सरजमीन के जरिए करने वाले हैं जो कि मलयालम की एक रोमांटिक फिल्म है जिसका नाम  हृदयम है इससे पहले भी  इब्राहिम अली खान करण जौहर के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम  किया है जो कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी है इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर सिंह एक साथ नजर आने वाले हैं.

Sara Ali Khan's brother Ibrahim is going to make his Bollywood debut through this film.
Sara Ali Khan’s brother Ibrahim is going to make his Bollywood debut through this film.

Also read : साउथ के एक्टर जूनियर एनटीआर  की आने वाली फिल्म देवरा का पहला लुक आया सामने 

आपको यह भी बता दें कि इब्राहिम अली खान और सारा अली खान सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे हैं दोनों की शादी साल 1991 में हुई थी  बाद में 2004 में दोनों का तलाक हो गया और सैफ अली खान ने करीना कपूर से 2012 में दूसरी शादी कर ली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed