66 साल की उम्र में अपनी आखिरी साँस ली सतीश कौशिक जी ने

0
66 साल की उम्र में अपनी आखिरी साँस ली सतीश कौशिक जी ने

Satish Kaushik breathed his last at the age of 66

सतीश कौशिक जी गुरुवार 9 मार्च  को इस दुनिया को छोड़ कर चले गये. दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत , बॉलीवुड ने जताया शोक अनुपम खेर ने दी निधन की जानकारी .

 

सतीश कौशिक जी ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 1983 में आई फिल्म ‘जाने भी दो यारो’ से किया था उनका जन्म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ था  उन्होंने अपना  ग्रेजुएशन दिल्ली के किरोमिरल कॉलेज से किया था बाद में सतीश कौशिक जी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में भी एडमिशन लिया और अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया साल 1993 में आई फिल्म ‘रूप की रानी चोरो का राजा’ से अपने निर्देशक करियर की की शरुआत की और 100 से अधिक  फिल्मों का निर्देशन किया .

यह भी पढे:   फिल्म “PROJECT K” की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन हुए घायल

66 साल की उम्र में अपनी आखिरी साँस ली सतीश कौशिक जी ने
Satish Kaushik breathed his last at the age of 66

सतीश कौशिक जी को फिल्म मिस्टर इंडिया फिल्म से पहचान मिली थी  जिसमें उन्होंने कैलेंडर कर किरदार निभाया था बाद में उन्होंने 1990 में आई फिल्म राम लखन और 1997 में साजन चले ससुराल में भी जोरदार किरदार निभया जिसके लिए उन्हें फिल्मफ्लेयर अवार्ड से भी समानित किया गया.

सतीश जी ने twitter पर अपना आखिरी टवित 7 मार्च 2023 को किया था जिसमें उन्होंन रिचा और अली फज़ल के साथ होली खेलते नज़र आये थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed