मुंबई में जवान की शूटिंग करते दिखे शाहरुख खान फैंस ने की ऑनलाइन तस्वीरें लीक 

0
Shahrukh Khan seen shooting for Jawan in Mumbai, fans leak pictures online

शाहरुख खान की आने वाली फिल्म जवान की शूटिंग इन दिनों  मुंबई में चल रही है  जिसमें उनके साथ साउथ की एक्ट्रेस नयनतारा  भी नजर आने वाली है जिसकी तस्वीरें उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर  लीक कर दी है फिल्म जवान 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है लेकिन यह भी बात सामने आ रही है कि इसकी रिलीज को आगे टाला भी जा सकता है.

लीक तस्वीरों में शाहरुख खान सफेद शर्ट में नजर आ रहे हैं हालांकि उनके साथ  नयनतारा तो नहीं दिख रही हैं लेकिन  वह गाने का हिस्सा होने वाली है जवान फिल्म के डायरेक्टर इटली भी उनके साथ नजर आ रहे हैं साथ ही गाने की कोरियोग्राफर फराह खान भी तस्वीरों में दिखाई दे रही हैं 

Also read this

 शर्ट का बटन खोल  सलमान ने दिखाएं अपने abs ट्रोलर्स को दिया जवाब ,बोला तुम्हें लगता है यह वीएफएक्स VFX है

फिल्म जवान से तमिल एक्ट्रेस नयनतारा भी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं शाहरुख खान ने  बताया था कि नयनतारा  के साथ काम करना उनके लिए काफी अच्छा अनुभव रहा था साथ ही उन्होंने यह भी बताया था कि नयनतारा को कई भाषाओं की अच्छी जानकारी भी  है जिससे जानकर शाहरुख़ काफी इम्प्रेस हुए थे

Shahrukh Khan seen shooting for Jawan in Mumbai, fans leak pictures online
Shahrukh Khan seen shooting for Jawan in Mumbai, fans leak pictures online

जवान की रिलीज की बात करें तो इसकी रिलीज को कोई निश्चित तारीख नहीं  मिली है साथी फिल्मों के ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्विटर के द्वारा यह भी बताया है कि जवान जो कि जून में रिलीज होने वाली थी अब इसकी डेट को अक्टूबर में भी बढ़ाया जा सकता है इस फिल्म में शाहरुख के साथ सुनील ग्रोवर और विजय सेठूपति भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed