अपनी 10 करोड़ की नई कार रोल्स रॉयस के साथ शाहरुख आये नजर ,आये वीडियो हुआ वायरल

पठान को रिलीज हुए 60 दिनों से ज्यादा हो चुके हैं मैं अब तक 1000 करोड़ से भी ज्यादा का कारोबार कर लिया है जिसकी खुशी में शाहरुख खान ने हाल ही में 10 करोड़ की रोल्स रॉयस कार खरीदी है इसका वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है
#Pathaan‘s new Rolls-Royce Cullinan Black Badge ❤️🔥#ShahRukhKhanpic.twitter.com/SG8ACQCPL5
— Shah Rukh Khan Warriors FAN Club (@TeamSRKWarriors) March 26, 2023
वायरल विडियो में शाहरुख के पसंदीदा 555 नंबर की प्लेट के साथ रोल्स रॉयस को उनके बंगले मन्नत के अंदर जाते हुए देखा जा रहा है शाहरुख़ खान का यह पसंदीदा लकी नंबर है पठान की सफलता के बाद शाहरुख खान को इससे पहले भी 5 करोड़ों की घड़ी पहने हुए देखा गया था जो कि एक इंटरनेशनल ब्रांड है हाल ही में 22 मार्च को ओटीटी पर पठान को रिलीज किया गया है जिसके बाद ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाली फिल्म बन चुकी है फिल्म ने अपनी कमाई से ही पूरी दुनिया में रिकॉर्ड कायम किए हैं फिल्म ने पूरी दुनिया में 1000 करोड़ से भी ज्यादा का कारोबार किया है.पठान 24 मार्च को सिनेमाघरों मैं रिलीज हुई थी
also read this : फर्जी सबसे ज्यादा देखे जाने वाली भारतीय वेब सीरीज बनी बनाया नया रिकॉर्ड
शाहरुख इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जवान की शूटिंग कर रहे हैं साथ ही में उन्हें राजकुमार हीरानी की फिल्म डंकी की भी शूटिंग करते देखा गया था और सलमान खान की टाइगर 3 में भी वो स्पेशल अपीयरेंस में दिखेंगे