बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुची शाहरुख़ की पठान कमा डाले इतने करोड़

Shahrukh's Pathan came close to breaking the record of Bahubali
शाहरुख़ खान की पठान की कमाई का सिलसिला सिनेमा घरों पर जारी है फिल्म को रिलीज़ हुए 15 दिन से ज्यादा हो चूका है लेकिन पठान का की कमाई में कोई कमी नही आई है फिल्म बाहुबली की कमाई के करीब पहुँच चुकी है और जल्द ही बाहुबली’ का रिकॉर्ड तोड़ देगी |

फिल्म की कमाई अब तक इतने करोड़ |
कमाई की बात करे तो फिल्म ने अब तक भारत में 500 करोड़ के आंकरे को पार कर लिया है जबकि पूरी दुनिया में इसकी कमाई 900 करोड़ के पार जा चुकी है जबकि बाहुबली की कमाई 1000 करोड़ के पार है.लेकिन पठान की कमाई के रिकॉर्ड को देखते हुए ऐसा लग रहा की फिल्म आने वाले कुछ दिनों में बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ देगी | पठान की कमाई’ वीकेंड पर ज्यादा हुई है और फिल्म ने रिलीज़ के 19 वे दिन 12.50 करोड़ कमाई कर 582 करोड़ के आंकरे को पार कर लिया और ये फिल्म 600 के करीब पहुँच रही है. पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और इसकी कमाई की तबाही अभी भी सिनेमाघरों पर जारी है |
इसे भी पढे आखिकार सुनील शेट्टी ने क्यूँ कहा की राजू (अक्षय कुमार) के बिना कोई हेरा फेरी फिल्म नही होगी
1 thought on “बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुची शाहरुख़ की पठान कमा डाले इतने करोड़”