इस दिन शादी के बंधन में बंध गये सिद्धार्थ मल्होत्रा और किआरा आडवानी l

0
Siddharth Malhotra and Kiara Advani got married on this day.

image source google

 इस दिन शादी के बंधन में बंध गये सिद्धार्थ मल्होत्रा और किआरा आडवानी l

जी हाँ दोस्तों 6 फरवरी 2023 को शादी के बंधन में बंध जाएँगे सिद्धार्थ मल्होत्रा और किआरा अडवाणी दोनों के परिवार वाले शादी के दो दिन पहले ही जयपुर पहुँच चुके है l  जिसमे किआरा आडवानी की बचपन की दोस्त ईशा अम्बानी भी शामिल हुईl  राजस्थान के आलीशान सुय्रागढ़ पैलेस में दोनों की होगी शादी l शादी से पहले हुई रसमों को आज 6 फरवरी को  निभाया गया l  जिसमे जूही चावला समेत कई बॉलीवुड स्टार्स शामिल हुए l 

शादी के बाद यहाँ शिफ्ट होने वाले है सिद्धार्थ और किआरा

दोनों ने जुहू में बंगला देखना शुरु कर दिया है l और ये बंगला जुहू में समुन्द्र के किनारे होगाजो की 3500 sq feet में होगा जिसकी कीमत 70 करोड़ बताई जा रही है दोनों की जोड़ी को  शेरशाह फिल्म में देखा गया था जिसे लोगों ने खुब पसंद किया l

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed