नेपाल में फिल्म आदिपुरुष के बैंन करने के नारे अभी भी जारी लेकिन नेपाल कोर्ट ने फिल्म से  हटाया  बैंन

0
Slogans to ban the film Adipurush are still going on in Nepal, but the Nepal court lifted the ban on the film.

नेपाल कोर्ट ने फिल्म आदि पुरुष से बैन हटाने का फैसला कर लिया है और कोर्ट ने फिल्म पर लगे बैन को हटा दिया है लेकिन इसके बावजूद भी काठमांडू के मेयर इसी  जिद पर अड़े हुए हैं कि फिल्म पर बैन जारी रहना चाहिए हम कोर्ट का आदेश नहीं मानेंगे  गुरुवार को हालांकि फिल्म से बैन  तो हटा दिया गया है और फिल्म आदि पुरुष अब सिनेमा घरों में दिखाई जाएगी 

फिल्म आदि पुरुष में बहुत से विवादों का सामना करना पड़ा है फिल्म में इस्तेमाल किए गए डायलॉग और फिल्म में बताई गई बहुत से बातें लोगों को पसंद नहीं आ रही  हैं  जिसे लेकर बहुत से लोग आदि पुरुष फिल्म की बैन करने की मांग कर रहे हैं अगर आदि पुरुष फिल्म आपने देखी है तो फिल्म  फिल्म में सीता माता को भारत की बेटी बताया गया है इसी को लेकर काठमांडू के मेयर ने नेपाल में फिल्म के बैन करने की बात कही है.

Slogans to ban the film Adipurush are still going on in Nepal, but the Nepal court lifted the ban on the film.
Slogans to ban the film Adipurush are still going on in Nepal, but the Nepal court lifted the ban on the film.

यह भी पढे : धनुष एक बार फिर से करने जा रहे हैं बॉलीवुड में वापसी फिल्म तेरे इश्क में एक बार फिर से आएंगे नजर

सीता माता को भारत की बेटी बताने पर हो रहा है सवाल

सोमवार को नेपाल में फिल्म आदि पुरुष को बैन कर दिया गया था कारण वही था कि फिल्म में बहुत सी चीजें नेपाल के लोगों को परेशान करने वाली थी नेपाल के लोगों का यह कहना है कि सीता माता का जन्म दक्षिण पूर्व नेपाल के जनकपुर में हुआ था लोग उन्हें जानकी भी कहते हैं और फिल्म में तो कुछ अलग ही दिखाया गया है फिल्म में सीता माता को भारत की बेटी बताया गया है इसी कारण सोमवार को नेपाल में फिल्म को बैन कर दिया गया था

नेपाल के अलावा भी  भारत में भी फिल्म की कमाई अब रुक गयी लोग अपने टिकेट कैंसिल कर रहे है और जिन लोगों ने फिल्म को देख लिया है वे इस फिल्म की आलोचना कर रहे है लोगों का कहना है की क्या बनाया है ये  ये कौन से रामायण है , इस सब के बाद भी हालाकि फिल्म  500 करोड़ के आंकरे के करीब पहुच चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed