स्टार प्लस के टीवी शो अनुपमा अनुज को मिला बेस्ट कपल का अवार्ड यह है विनर की लिस्ट

25 अप्रैल को इंडियन टेली अवार्ड का आयोजन किया गया इस अवार्ड शो में टीवी दुनिया के सभी सितारे शामिल हुए इस अवार्ड शो में सभी कलाकारों ने रेड कारपेट पर अपना जलवा दिखया
इस अवार्ड शो में अनुपमा की रुपाली गांगुली से लेकर राखी सावंत आदि समेत और भी टीवी की मशहूर हस्तिया शामिल हई इस अवार्ड शो में स्टार प्लस के शो अनुपमा और अनुज को बेस्ट कपल का अवार्ड दिया गया यह शो काफी लंबे समय से स्टार प्लस पर चल रहा हैं अनुपमा यानी की रुपाली गांगुली भी इस शो से काफी समय से जुडी हुई हैं साथ ही एंड टीवी के भाभी जी घर पर हैं को सिटकॉम ऑफ़ द इयर का अवार्ड मिला

बात करे बेस्ट ऑनस्क्रीन जोड़ी की तो स्टार प्लस के ये रिश्ता क्या कहलाता है के प्रणाली ठाकुर एव हर्षद चोपड़ा को अवार्ड इस अवार्ड से सम्मानित किया गया यह कपल टीवी के अलावा अपने रियल लाइफ में भी काफी मशहूर हैं इस अवार्ड का हिस्सा उर्फी जावेद भी बनी.
All the HTs are trending at midnight…😍😍😍😍
Even Our bub got an award too ❤️❤️❤️
A very special night for the #MaAn FD.
Bhagwaan ji khushi k maare neend nahi aa rahi subah kaise uthenge wo b 5:30 baje 🙈🙈🙈#GauravKhanna #RupaliGanguly #asmideo #BarkhaKapadia #Anupamaa pic.twitter.com/bgFkFd9TON
— Dr Mansi (@modern_meera11) April 25, 2023
Also read this
वो दस फिल्में जिसने बनाया सलमान खान को बॉक्स ऑफिस का दबंग खान
इस के अलावा भी बेस्ट नेगेटिव रोल के लिए करणवीर ग्रोवर और महक चहल को अवार्ड दिया गया साथ ही बेस्ट होस्ट का अवार्ड अर्जुन बिजलानी को दिया गया अर्जुन बिजलानी बहुत से आवर्ड शो को होस्ट कर चुके हैं