15 अगस्त को एक नया रिकॉर्ड बनाने वाली है सनी देओल की फिल्म गदर 2 रिपोर्ट आई सामने

0
Sunny Deol's film Gadar 2 is going to create a new record on August 15, reports surfaced

11 अगस्त को  सनी देओल की रिलीज हुई फिल्म गदर 2 ने  पूरे बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया  है  लोगों को यह  फिल्म  इतना ज्यादा पसंद आई है कि सभी सिनेमाघरों के शो हाउसफुल चल रहे हैं और फिल्म की एडवांस बुकिंग भी पहले ही  हो जा रही है 22 साल बाद तारा सिंह और सकीना की जोड़ी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और फिल्म स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिलीज हुई है इसका भी फायदा फिल्म को जमकर मिल रहा है ऐसे में एक रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 15 अगस्त को सनी देओल की गदर 2 सबसे  ज्यादा कमाई कर सकती है जिसकी रिपोर्ट हमें 16 अगस्त को देखने को मिलने वाली है.

मात्र 3 दिनों में 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली सनी देओल की फिल्म गदर 2  इस  साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि इस  फिल्म ने सोमवार तक यानी कि अपने रिलीज के मात्र 4 दिनों में ही करीब 173 करोड़ का बिजनेस किया है और रिपोर्ट के अनुसार यह भी बताया गया है कि मंगलवार के दिन यानी कि 15 अगस्त के दिन यह फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली है और  200 करोड़ के आंकड़े को पार करने वाली है हालाकि ये एक अनुमानित रिपोर्ट है फिल्म की कमाई इससे ज्यादा भी हो सकती है.

Sunny Deol's film Gadar 2 is going to create a new record on August 15, reports surfaced
Sunny Deol’s film Gadar 2 is going to create a new record on August 15, reports surfaced

यह भी पढ़ें : रजनीकांत की फिल्म जेलर का बॉक्स ऑफिस पर जलवा जारी तीन दिनों में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई  फिल्म

इंडस्ट्री एक्सपोर्ट्स सैकनिल्क की माने तो यह फिल्म 15 अगस्त के दिन करीब 55 करोड़ों का कारोबार कर सकती है और और पूरे दिन की कमाई को जोड़ दिया जाए तो यह फिल्म 5 दिन में कुल 220 करोड़ों के आंकड़े को पार कर सकती है  हालांकि देखने वाली बात यह होगी कि 15 अगस्त के बाद यह  फिल्म बॉक्स ऑफिस पर  कितने समय तक और टिकने में कामयाब होती है फिलहाल के लिए गदर  2  की कमाई बॉक्स ऑफिस पर सुनामी की तरह जारी है,और इसने अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 को  काफी पीछे छोड़ दिया है दोनों फिल्में एक साथ एक ही दिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी लेकिन गदर 2 ने  सिनेमाघरों में बाजी मार लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed