सिनेमाघरों में अभी भी हाउसफुल चल रही है सनी देओल की फिल्म गदर 2, 400 करोड़ के क्लब में शामिल होने को तैयार है फिल्म 

0
Sunny Deol's film Gadar is still running housefull in theaters, the film is ready to join the club of 2, 400 crores

22 साल बाद  तारा  सिंह और सकीना की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से धमाल मचा  रही है 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म गदर 2 हर दिन एक नया  इतिहास कायम करते जा रही  हैं फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं लेकिन फिल्म की  कमाई में कोई  भारी गिरावट देखने को नहीं मिली है फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर हाउसफुल चल रही है और इसने कमाई का एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है और इसी के साथ सनी देओल की यह फिल्म इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन चुकी है ताबड़तोड़ कमाई के साथ फिल्म  अब 400 करोड़ के क्लब में शामिल होने को तैयार है रविवार तक इस फिल्म की कमाई  की रिपोर्ट भी आ चुकी है जिसमें बताया गया है कि फिल्म ने अब तक 370 करोड़ से ऊपर का बिजनेस कर लिया है.

 400 करोड़ के क्लब में शामिल होने को तैयार है ग़दर 2 

फिल्म ने अपने रिलीज के 9 वे  दिन 31 करोड़ का बिजनेस किया है और दसवें दिन फिल्म ने 39 करोड का कारोबार करते हुए बड़ी आसानी से 370 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है और इसने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 375 करोड़ का बिजनेस कर लिया है फिल्म की कमाई इसी तरह जारी रही  तो यह फिल्म चार सौ करोड़ के आंकड़े को एक दो दिन में  पार  करने वाली है इसके अलावा एक्सपर्ट की रिपोर्ट के अनुसार यह भी बताया गया है कि यह फिल्म 500 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो सकती है

Sunny Deol's film Gadar is still running housefull in theaters, the film is ready to join the club of 2, 400 crores
Sunny Deol’s film Gadar is still running housefull in theaters, the film is ready to join the club of 2, 400 crores

यह भी पढ़ें : ओटीटी पर आनंद ले सकते हैं इस हफ्ते यह वेब सीरीज सुष्मिता सेन की ताली से लेकर राजकुमार राव की गंस एंड गुलाब

 पठान से होगी अब सीधा टक्कर 

अब इस फिल्म की टक्कर शाहरुख खान की फिल्म पठान से होने वाली है  पठान ने  भारत में कुल 540 करोड़ों का कारोबार किया था इसके अलावा सनी देओल की फिल्म के साथ अक्षय कुमार की रिलीज हुई फिल्म ओएमजी 2 आखिरकार अपने रिलीज के 10 वे  दिन 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है फिल्म की शुरुआत धीमी हुई थी लेकिन फिल्म ने धीरे-धीरे 100 करोड़ के आंकरे  पार कर लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed