कमाई में गिरावट के बावजूद  सनी देओल की फिल्म जल्द ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने को तैयार है  जानिए ताजा रिपोर्ट 

0
Sunny Deol's film is all set to enter the 500 crore club soon, despite the decline in earnings, know the latest reports

Sunny Deol’s film is all set to enter the 500 crore club soon, despite the decline in earnings, know the latest reports

11 अगस्त को रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा कर रखा हुआ है इसी के साथ रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2  को गदर ने धूल चटा ते हुए बॉक्स ऑफिस पर पीछे छोड़ दिया था एक तरफ जहां ओएमजी 2 की कमाई बिल्कुल सी  रुक गई है तो वहीं दूसरी तरफ गदर 2 हर दिन नए  रिकॉर्ड कायम करते जा रही है फिल्म को रिलीज हुए 16 दिन से ज्यादा हो चुका है लेकिन फिल्म  को देखने का क्रेज लोगों के बीच में अभी भी बना हुआ है लोग इस फिल्म को देखने के लिए अभी भी काफी एक्साइटेड है इसी बीच गदर 2 की 16 दिन की कमाई भी सामने आ चुकी है तो चलिए हम आपको इस आर्टिकल में  बताते हैं कि  गदर 2 ने अपने रिलीज के 16 दिन कितने करोड़ का कारोबार किया है और फिल्म  ने अब तक कुल  कितने करोड़ का बिजनेस कर लिया है

 40 करोड़ की ओपनिंग के साथ गदर 2 ने अब तक कुल 438 करोड़ का बिजनेस बॉक्स ऑफिस पर कर लिया है यदि हम फिल्म के प्रत्येक दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 40 करोड़ दूसरे दिन 43 करोड़ तीसरे  दिन 52 करोड़ चौथे दिन 38 करोड़ पांचवे दिन सबसे ज्यादा 55 करोड़ छठवें दिन 32 करोड़ सातवें दिन 23 करोड़ का बिजनेस करते हुए 1 हफ्ते में कुल 283 करोड़ का कारोबार किया था इसके बावजूद फिल्म  की कमाई बॉक्स ऑफिस पर रुकी नहीं और फिल्म ने  आठवें दिन 20 करोड़ 9 दिन 31 करोड़ दसवे दिन 38 करोड़ 11 वे  दिन 14 करोड़  12 वे  दिन 12 करोड़  13 वे दिन 10 करो 14 वे दिन 8 करोड़ 15 वे  दिन 7 करोड़ और फिल्म ने रिलीज के अपने 16 वे दिन 12 करोड़ का कलेक्शन करते हुए इस फिल्म की कमाई करीब 450 करोड़ के पास पहुंच चुकी है और एक्सपर्ट की मानें तो आने वाले दिनों में यह फिल्म  500 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है.

Sunny Deol's film is all set to enter the 500 crore club soon, despite the decline in earnings, know the latest reports
Sunny Deol’s film is all set to enter the 500 crore club soon, despite the decline in earnings, know the latest reports

यह भी पढ़ें  ड्रीम गर्ल के रिलीज होते ही गदर 2 की कमाई में हुई  भारी गिरावट जानिएआयुष्मान की फिल्म की पहले दिन की कमाई

हालांकि अब इस फिल्म  की टक्कर 25 अगस्त को रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल से होने वाली और ड्रीम गर्ल के बीच यह फिल्म  कितना  और बिजनेस करने में कामयाब होती है यह  हमें आगे पता चलेगा इसके अलावा  कुछ दिनों पहले सलमान खान ने भी फिल्म की तारीफ करते हुए सनी  देओल की बधाई दिया था 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed