रियल लाइफ ट्रांसजेंडर एक्टिविटीज श्री गौरी सावंत के जीवन पर आधारित है ताली की कहानी ट्रेलर हुआ रिलीज

क्रेडिट : जिओसिनेमा
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इस बार बिल्कुल नए अंदाज में एक नए सिरे से वापसी करने जा रही है सुष्मिता इस बार ट्रांसजेंडर एक्टिविटी श्री गौरी सावंत के जीवन पर आधारित ताली सीरीज में नजर आने वाली हैं इस शो में वह ट्रांसजेंडर का किरदार निभाने वाली है सुष्मिता की इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है टेलर को जिओ सिनेमा पर रिलीज किया गया है श्री गौरी सावंत के लुक में सुष्मिता सेन काफी जच रही हैं और लोग उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे है शो में उनके द्वारा काफी पावरफुल किरदार निभाया गया है जो कि ट्रांसजेंडर कम्युनिटी को काफी प्रेरित करने वाला है
सुष्मिता ने भी शेयर किया शो का ट्रेलर
View this post on Instagram
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने भी शो का ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है साथ ही उन्होंने कैप्शन में यह भी लिखा है कि गौरी आ गई है, अपने स्वाभिमान, सम्मान और स्वतंत्रता की कहानी लेकर
#ताली – बजाएंगे नहीं, बजवाएँगे.
कौन है श्री गौरी सावंत और क्या रहा है उनका इतिहास
श्री गौरी सावंत सखी चार चौघी ट्रस्ट की संस्थापक है उनका जन्म महाराष्ट्र के पुणे शहर में हुआ था उनके संघर्ष के कारण ही साल 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने ट्रांसजेंडर कम्युनिटी को तीसरे जेंडर के रूप में मान्यता दी थी उन्होंने साल 2013 में बहुत से याचिकाएं लगाई थी ट्रांसजेंडर कम्युनिटी को मान्यता दिलाने के लिए और साल 2014 में सुप्रीम कोर्ट को उनके फैसले के सामने झुकना पड़ा था और ट्रांसजेंडर कम्युनिटी को तीसरे जेंडर के रूप में मान्यता देनी पड़ी थी

यह भी पढ़ें : नहीं रहे तेलंगाना के प्रतिष्ठित कवि गुम्मादी विट्ठल राव 77 वर्ष की उम्र में ली अपनी आखिरी साँस
ताली सो के निर्देशक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित रवि जाधव द्वारा किया गया है,सुष्मिता सेन की यह सीरीज 15 अगस्त को आजादी के अमृत महोत्सव पर जिओ सिनेमा पर रिलीज हो रही है.