सेंसर बोर्ड ने  72 हुरे फिल्म के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से किया इनकार ,सिनेमाघरों  कि जगह अब  यह रिलीज होगी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर

0
The censor board refused to certify the trailer of 72 Hurray, instead of theaters, it will now be released on digital platforms.

अशोक पंडित की फिल्म 72 हुरे का ट्रेलर सिनेमाघरों में नहीं दिखाया जाएगा सेंसर बोर्ड ने इसे आपत्तिजनक और और  फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए बहुत से सीन से लोगों के बीच में किसी प्रकार की हिंसा की भावना ना भड़के और लो किसी बात को लेकर आहट ना हो इन सभी को मध्य नजर रखते हुए सेंसर बोर्ड ने इसे सिनेमाघरों में रिलीज होने की अनुमति नहीं दिया है जिसे लेकर फिल्म के मेकर्स ने  अपनी नाराजगी जाहिर की है जिसके बाद फिल्म के मेकर्स ने यह  फैसला किया है कि फिल्म  ट्रेलर अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज होगा और फिल्म भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज होगी इस फिल्म का ट्रेलर अब 28 जून को  यूट्यूब पर रिलीज किया जाएगा.

आपत्तिजनक सीन और आतंकवाद पर आधारित है हुरे 

72 हुरे की कहानी आतंकवाद पर आधारित है फिल्म के ट्रेलर में यह  दिखाया गया है कि कैसे आतंकवादी लोगों का ब्रेनवाश कर उन्हें खुद की जान लेने और खुद को मार डालने के लिए उन्हें कैसे कैसे उकसाते है साथी फिल्म में बहुत ही खून खराबा भी दिखाया गया है इसे देखकर लोग परेशान हो सकते हैं इसके अलावा आपको यह  भी बता दें कि या फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीत चुकी है और राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के बाद भी फिल्म के मेकर्स अशोक पंडित ने सेंसर बोर्ड से पूछा है कि आप इसे कैसे रोक सकते हैं लेकिन इन सबके बावजूद भी फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज होने  की अनुमति सेंसर बोर्ड ने नहीं दिया है और या फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज होगी  फिल्म का ट्रेलर  यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है 

The censor board refused to certify the trailer of 72 Hurray, instead of theaters, it will now be released on digital platforms.
The censor board refused to certify the trailer of 72 Hurray, instead of theaters, it will now be released on digital platforms.

Also read :  ओटीटी पर इस हफ्ते लगने वाला है जबरदस्त तड़का लस्ट स्टोरीज 2 से लेकर नवाजुद्दीन की अफवाह हो रही इस हफ्ते रिलीज

फिलहाल राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित इस फिल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा सर्टिफिकेट नहीं दिया जाना इसके बारे में आपका क्या ख्याल है आप हमें बता सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed