रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का पहले दिन का कलेक्शन आया सामने फिल्म ने कि बॉक्स पर ऑफिस अच्छी शुरुआत

0
The first day collection of Rocky and Rani's love story came out, the film opened well at the box office

The first day collection of Rocky and Rani’s love story came out, the film opened well at the box office

करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लोगों द्वारा अच्छा रिस्पांस मिल रहा है फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन अच्छा परफॉर्म किया है और फिल्म की पहले दिन की कमाई 10 से 11 करोड़ के बीच बताई जा रही है फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखते हुए भी ऐसा ही लग रहा है की वीकेंड में फिल्म की कमाई बढ़ने वाली है लोगों को आलिया और रणवीर की जोड़ी काफी पसंद आ रही है इससे पहले भी गली बॉय में दोनों की जोड़ी को लोगों ने पसंद किया था 

दो लोगों की लव स्टोरी पर आधारित है फिल्म की कहानी

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी दो लोगों की लव स्टोरी पर आधारित है  इस फिल्म में रॉकी रंधावा और रानी चटर्जी की प्रेम कहानी को दिखाया गया है यह एक पारिवारिक फिल्म होने वाली है इस फिल्म में  भरपूर फॅमिली ड्रामा  है इसके अलावा इस फिल्म  कुछ दिगज कलाकार भी शामिल है जिन्होंने काफी लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी किया है जिसमें धर्मेंद्र, शबाना आज़मी, और जया बच्चन जैसे नाम  शामिल है रणवीर और आलिया के अलावा ये दिगज लोग भी इस फिल्म में मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं.

The first day collection of Rocky and Rani's love story came out, the film opened well at the box office
The first day collection of Rocky and Rani’s love story came out, the film opened well at the box office

यह भी पढ़ें : युद्ध में फसी हुई एक लड़की की कहानी है नुसरत भरुचा की आने वाली फिल्म अकेली, जारी  हुआ फिल्म का टीजर

7 साल बाद करण जोहर ने डायरेक्टर के तौर पर किया है वापसी 

करण जौहर ने 7 साल पहले आई फिल्म ए दिल है मुश्किल को डायरेक्ट किया था जिसके बाद उन्होंने और किसी  फिल्म को डायरेक्ट नहीं किया इसके अलावा फिल्म को करीब ढाई सौ करोड़ के बजट में बनाया गया है अब आने वाले दिनों में यह फिल्म लोगों को बॉक्स ऑफिस पर खींचने में कितना कामयाब होती है और फिल्म की कमाई बढ़ती है या फिर घटती है यह हमे  कुछ दिनों में पता चल जायेगा फिलहाल के लिए फिल्म को अपने रिलीज़ के  पहले दिन लोगों द्वारा अच्छा रिस्पांस मिला है.

यह भी पढ़ें : यदि फिल्म की पायरेसी की तो फिल्म की बजट का 5 परसेंट  के साथ 3 साल की जेल होगी सरकार ने उठाया बड़ा कदम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed