आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल का पहला लुक आया सामने आधा पूजा तो आधा आयुष्मान पोस्टर में आ रहे नजर 

0
The first look of Ayushmann Khurrana's film Dream Girl is out, half Pooja and half Ayushmann are seen in the poster.

The first look of Ayushmann Khurrana’s film Dream Girl is out, half Pooja and half Ayushmann are seen in the poster.

साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ड्रीमगर्ल को लोगों ने खूब पसंद किया था और फिल्म ने लोगों का अच मनोरंजन किया था इस फिल्म में यह दिखाया गया था कि आयुष्मान खुराना एक कॉल सेंटर में काम करते हैं और वह पूजा का किरदार निभाते हैं और लोगों से मीठी-मीठी बातें करते हैं अब इस फिल्म का सीक्वल रिलीज होने वाला है और फिल्म का पहला लुक सामने आ चुका है और एक बार फिर से लोगों की धड़कन बढ़ाने के लिए पूजा बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है जारी हुए पोस्टर में हमें आयुष्मान का दो रूप  दिखाई दे रहा है आधे में आयुष्मान दिखाई दे रहे हैं तो वही परदे के पीछे बड़े बालो के साथ  पूजा नजर आ रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk)

आयुष्मान ने इंस्टाग्राम पर शेयर  किया फिल्म का  पहला लुक

अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर आयुष्मान खुराना ने  फिल्म का एक और नया लुक लोगों के साथ शेयर किया है साथ ही उन्होंने कैप्शन में यह भी लिखा है कि ड्रीम गर्ल पूजा जल्द ही आ रही है 25 अगस्त को सिनेमाघरों में पूजा दस्तक देने वाली है. 

The first look of Ayushmann Khurrana's film Dream Girl is out, half Pooja and half Ayushmann are seen in the poster.
The first look of Ayushmann Khurrana’s film Dream Girl is out, half Pooja and half Ayushmann are seen in the poster.

यह भी पढ़ें : प्रभास की फिल्म प्रोजेक्ट K का मेकर्स ने बदला नाम KALKI 2898 AD होगा फिल्म का नया नाम साथ ही टीज़र भी हुआ रिलीज़ 

फिल्म की स्टारकास्ट और फिल्म की रिलीज की तारीख

फिल्म के पहले पार्ट में अनु कपूर मनजोत सिंह विजय राज अभिषेक बैनर्जी नजर आए थे अब इस फिल्म के  दूसरे पार्ट में  और भी  दिग्गज कलाकार जुड़ने वाले हैं ड्रीम गर्ल के दूसरे पार्ट में इनके साथ परेश रावल, राजपाल यादव, मनोज जोशी, सीमा पाहवा और असरानी साब इन लोगों के साथ इस फिल्म में चार चांद लगाने वाले हैं इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि फिल्म के पहले  पार्ट में आयुष्मान के साथ नुशरत भरुचा नजर आई थी लेकिन इसके दूसरे पार्ट नुसरत की जगह अनन्या पांडे नजर आने वाली हैं  फिल्म को प्रोड्यूस एकता कपूर और शोभा कपूर ने किया है  आयुष्मान की ड्रीम गर्ल  फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed