बॉक्स ऑफिस पर द केरला स्टोरी का तूफान जारी पार किया 200 करोड़ के आंकड़े को पर अभी भी बहुत पीछे है इस फिल्म से

0
The Kerala Story continues to storm the box office, crosses the 200 crore mark but is still far behind this film

18th day The Kerala Story the box office collection

द केरला स्टोरी को रिलीज हुए 18 दिन हो चुके हैं और फिल्म  की ताबड़तोड़ कमाई सिनेमाघरों पर अभी भी जारी है कई राज्यों में बैन होने के बावजूद भी इस  फिल्म की कमाई का सिलसिला नहीं रुक रहा है और फिल्म एक से एक नए रिकॉर्ड बनाए जा रही है द केरला स्टोरी को मात्र 30 करोड़ में ही बनाया गया था लेकिन फिल्म ने  200 करोड़ के आंकड़े को बड़ी आसानी से ही पार कर लिया है.

 बॉक्स ऑफिस इंडिया के रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने अपने रिलीज के 18 वे दिन 5.5 करोड़ की कमाई कि है और इसके साथ ही इस फिल्म की कुल कमाई 200 करोड़ के पार पहुंच चुकी है रिलीज के दिन से लेकर अब तक फिल्म ने कुल ₹204 का कारोबार कर लिया है और यह फिल्म अब 250 करोड़ के आंकड़े की ओर बढ़ रही है और फिल्म की कमाई की रफ्तार को देखते हुए  ऐसा ही लग रहा है कि यह फिल्म 250  करोड़ के आंकड़े को पार कर सकती है साथ ही आपको यह भी बता दें कि  200 करोड़ की कमाई के बाद यह फिल्म इस साल की दूसरी सबसे  ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है हालांकि पहले नंबर पर अभी भी शाहरुख खान की पठान बनी हुई है जिसका कुल कारोबार भारत में ही 400 करोड़ के ऊपर रहा था और पूरे दुनिया में 1000 करोड़ के पार

The Kerala Story continues to storm the box office, crosses the 200 crore mark but is still far behind this film
The Kerala Story continues to storm the box office, crosses the 200 crore mark but is still far behind this film

ALSO READ : करण जोहर के बाद भाईजान होस्ट करेंगे बिग बॉस OTT का दूसरा सीजन पूनम पाण्डेय,अंजलि अरोरा संग होंगे ये कलाकार शो का हिस्सा 

फिल्म  की कहानी की  छोटी सी जानकारी 

 द केरला स्टोरी की कहानी की बात करें  तो इस फिल्म में यह दिखाया गया है कि केरल से धर्म परिवर्तन कर उनका ब्रेनवाश कर दिया जाता है और बहुत सी लड़कियां आईएसआईएस को ज्वाइन कर लेती हैं जिसके बाद उनका हाल बहुत दर्दनाक हो जाता है और उन्हें मार दिया जाता है सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित द केरला स्टोरी को 5 मई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था इस फिल्म में अदा शर्मा के साथ तीन और लड़कियां मुख्य किरदार में नजर आई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed