द केरला स्टोरी:  विवादों के बावजूद भी नहीं रुक रहा है फिल्म की कमाई का सिलसिला 100 करोड़ के है करीब

0
The Kerala Story: Despite the controversies, the film's earnings are not stopping, it is close to 100 crores

पिछले हफ्ते रिलीज़ हुई फ़िल्म द केरला स्टोरी को तमाम तरह के विवादों का सामना करना पड़ा था लेकिन फिल्म को रिलीज हुए 7 दिन हो चुके हैं और इसकी कमाई की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है साथ ही इसे कई राज्यों में टैक्स फ्री भी कर दिया गया है जिसमें उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश शामिल है जबकि इसे 2 राज्यों में बैन भी कर दिया गया है  वह दो राज्य पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु है लेकिन इसका असर सिनेमाघरों पर देखने को नहीं मिल रहा है फिल्म की  छप्पर फाड़ कमाई बॉक्स ऑफिस पर जारी है ऐसे में हम आपको बताने वाले हैं कि फिल्म 100 करोड़ से  कितना दूर है साथ ही आपको यह भी पता होगा कि यह साल 2023 की पांचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है जिसने अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है और जल्द ही अजय देवगन की फिल्म भोला का तोड़ने वाली है.

 रिपोर्ट की मानें तो  फिल्म ने रिलीज के दिन 12 करोड़ की कमाई की है इसके साथ ही 80 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है और इसे 100 करोड़ की सूची में शामिल होने के लिए मात्र 20 करोड़ों की कमाई करना बाकी है जो की फिल्म की कमाई की रफ्तार को देखते हुए ऐसा ही लग रहा है कि यह आंकड़ा जल्दी पार होने वाला है एक्सपर्ट की मानें तो फिल्म रिलीज़ के 10 दिन के अंदर 100 करोड़ों के आंकड़े को पार करने वाली है यह रहा फिल्म की रोज कमाई का आंकड़ा:

Also read : सिटी आफ ड्रीम्स का तीसरा सीजन रिलीज होने को है तैयार इस दिन होगी यह सीरीज रिलीज

The Kerala Story: Despite the controversies, the film's earnings are not stopping, it is close to 100 crores
The Kerala Story: Despite the controversies, the film’s earnings are not stopping, it is close to 100 crores

पहले दिन 8 करोड़ दूसरे दि, 12 करोड़ ,तीसरे दिन 16 करोड़, चौथे दिन 10 करोड़, पांचवे दिन 12 करोड़, छठवें दिन 6 करोड़ और सातवें दिन भी फिल्म ने 12 करोड़ की कमाई की है सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित द केरला स्टोरी को 5 मई को सिनेमाघरों पर रिलीज किया गया था जिसके बाद इसे कई राज्यों में विवादों का सामना करना पड़ा था इस फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में अदा शर्मा,योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी, तथा सोनिया बलानी जैसे कलाकार शामिल है. 

Also read this : कभी ट्रक के पीछे खड़े होकर बदला करते थे कपड़े आज अपनी एक्टिंग से करते हैं लोगों को हैरान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed