साल 2023 की पांचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी द केरला स्टोरी तोड़ने वाली है इस फिल्म का रिकॉर्ड

0
The Kerala Story, which became the fifth highest grossing film of the year 2023, is going to break the record of this film.

 रिलीज से पहले फिल्म  ही द केरला स्टोरी विवादों से फंसी हुई थी और इसके रिलीज के बाद एक तरफ बहुत से लोग  इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं इसे कई राज्यों में बैन भी किया जा रहा है हाल ही में इसे तमिलनाडु में  बैन कर दिया गया था और कुछ दिनों बाद इसे पश्चिम बंगाल में भी बैन कर दिया गया है लेकिन फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी नहीं पड़ रही है फिल्म का सिनेमा घर पर जबरदस्त प्रदर्शन जारी है और यह फिल्म इस साल की पांचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म में से एक बन गई है साथ ही इसे मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में कर मुक्त यानी कि टैक्स फ्री कर दिया गया है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अपने मंत्रियों के साथ 12 मई को इस फिल्म को देखने वाले हैं.

 सुदिप्तो सेन के निर्देशन में बनी द केरला स्टोरी अपने रिलीज के पांचवे दिन 11 करोड़ का बिजनेस किया है और इस फिल्म ने 5 दिनों में 50 करोड़ों के आंकड़े को पार करते हुए कुल  56 करोड़ रुपए कमा लिए हैं इस फिल्म में लीड रोल में अदा शर्मा ने काम किया है और इनके द्वारा फिल्म में किए गए  एक्टिंग को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और तारीफ कर रहे हैं इस फिल्म को जहाँ  समाज के कई वर्गों द्वारा विरोध का सामना करना पड़ रहा है तो वही इसे बहुत से लोगों द्वारा समर्थन भी मिला है 

The Kerala Story, which became the fifth highest grossing film of the year 2023, is going to break the record of this film.
The Kerala Story, which became the fifth highest grossing film of the year 2023, is going to break the record of this film.

 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पांचवीं फिल्म बनी

सिनेमाघरों पर अच्छे प्रदर्शन के साथ ही द केरला स्टोरी साल की पांचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है फिल्म ने कार्तिक आर्यन की शहजादा और अक्षय कुमार की सेल्फी को भी पीछे छोड़ दिया है 

Also read this : आदि पुरुष फिल्म का ट्रेलर हुआ लॉन्च तो यूजर्स ने एक बार फिर से किया फिल्म को ट्रोल बोले की.. 

यह रही साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची

  • पठान अनुमानित 544 करोड़
  •  तू झूठी में मक्कार 148 करोड
  •  किसी का भाई किसी की जान 108 करोड़
  •  भोला 90  करोड़
  •  द केरला स्टोरी 56 करोड़

फिल्म की कमाई को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म जल्द ही भोला का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है  और शायद यह सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी जान का भी रिकॉर्ड तोड़ने वाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed